इन दिनों ऑस्ट्रेलिया टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से हो रहा है। इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जैसा कि पहले मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को एक बड़े अंतर से हराया, वहीं दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है। डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया, लेकिन वॉर्नर ने अपने दोहरे शतक के सेलिब्रेशन में खुद को चोटिल कर लिया।
डेविड वॉर्नर ने जड़ा दोहरा शतक
दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 189 रन पर आलआउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम जब बल्लेबाजी करने आई तो उनकी शुरुआत अच्छी नही रही और सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मार्कस लाबुशेन भी 11 रन बनाकर रन आउट हो गए।
इसके बाद डेविड वॉर्नर का तूफान आया जिसमें दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम उड़ गई। अपनी पारी में वॉर्नर ने 255 गेंदे खेली जिसमे उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के की मदद से 200 रन की पारी खेले।
यह पारी खेलकर वाॅर्नर ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आज तक कि किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक नही जड़ा था। इस पारी में स्टीव स्मिथ ने 85 रन बनाकर वाॅर्नर का साथ दिया।
सेलिब्रेशन के दौरान खुद को किए चोटिल
जब डेविड वार्नर 196 रन पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तब इन्होंने लुंगी एनगिडी के गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजते हैं और इसी के साथ अपना दोहरा शतक पूरा कर लेते हैं। यह उपलब्धि प्राप्त करने के बाद वाॅर्नर ने हवा में उछलते हुए अपने ट्रेड मार्क में सेलिब्रेशन किया, लेकिन वाॅर्नर शायद भूल गए थे कुछ ही ओवर पहले उनको पैर में कैम्प आया था। अब सेलिब्रेशन के दौरान वाॅर्नर की पैर की तकलीफ इतनी बढ़ गई की उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा।