आईपीएल 2023 सीजन के लिए, मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को समाप्त हुआ। इस दौरान सभी टीमें अपने आवश्यकतानुसार खिलाड़ियों को चुनते हैं। हालांकि इस बार के ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ी सबसे महंगे साबित हुए। जिसमें सबसे पहला नाम सैम करन का आता है। तो कुछ ऐसे भी खिलाड़ी मौजूद हैं जिनके प्रदर्शन को देखकर फ़्रेंचाइज़ीयो को बड़ी बोली में खरीदना चाहिए, लेकिन इन्हें बेहद कम दाम में खरीदा गया। आइए जाने उन खिलाड़ियों के बारे में
सिकंदर रजा
सिकंदर रजा जिंबाब्वे टीम के सुपर स्टार खिलाड़ी में से एक है। इस वर्ष इनका प्रदर्शन बेहद लाजवाब साबित हुआ। इन्होंने घरेलू मैदान में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाए थे।
इनके प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग रहा था कि सिकंदर रजा मिनी ऑक्शन में मोटी रकम में बिकेंगे। लेकिन पंजाब की टीम ने खिलाड़ी को उनके बेस प्राइज यानी कि 50 लाख रूपए देकर अपने खेमे में शामिल किया है।
काइल जेमिसन
न्यूजीलैंड के तेज तर्रार गेंदबाज को सीएसके की टीम ने 1 करोड़ रुपए देकर खरीदा है। IPL के 14 वें सीजन में इसी गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल करने के लिए आरसीबी ने 15 करोड़ खर्च किए थे। बता दें कि आईपीएल करियर में जेनिफर ने 9 मुकाबले खेलते हुए 9 विकेट भी चटकाए हैं।
ओडियन स्मिथ
वेस्टइंडीज का यह बेहतरीन खिलाड़ी पिछले वर्ष पंजाब इलेवन किंग्स की टीम में खेलता हुआ नजर आ रहा था। लेकिन 2022 के खराब प्रदर्शन के बाद इनको पंजाब में रिलीज कर दिया था। आपको बता दें 2022 के मिनी ऑक्शन में पंजाब टीम ने इनको 6 करोड़ देकर अपने टीम में शामिल किया था।
इसके बाद इस खिलाड़ी को गुजरात की टीम ने 50 लाख देकर अब अपने खेमे का हिस्सा बनाया है। ऐसे मैं अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इसमें गुजरात की टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं।