अभी तक डेब्यू भी नहीं किया, लेकिन फिर भी ऑक्शन में मिले कई करोड़ रुपये, खिलाडी हुए मालामाल

viral

आईपीएल 2023 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को समाप्त हुआ। इस दौरान सभी टीमें अपने आवश्यकतानुसार खिलाड़ियों को चुनते हैं। हालांकि इस बार के ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ी सबसे महंगे साबित हुए। जिसमें सबसे पहला नाम सैम करन का आता है। हालांकि कुछ भारतीय खिलाड़ियों को भी अच्छी खासी मोटी रकम के साथ बिके। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद थे जिनका अंतरराष्ट्रीय डेब्यू होना बाकी था।

आइए जाने उन खिलाड़ियों के बारे में, जो 2023 सीजन के लिए काफी महंगे बिके।

शिवम मावी

शिवम मावी को गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ की मोटी रकम खर्च करके अपने टीम में शामिल किया। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इनका बेस प्राइस सिर्फ 40 लाख था, लेकिन मिनी ऑक्शन में 6 करोड़ के बिके। हालांकि मावी को पिछले सीजन के लिए हुए मिनी ऑक्शन के मुकाबले में इससे ज्यादा पैसे मिले थे, पिछली बार केकेआर की टीम में इनको 7.25 करोड रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था।

मुकेश कुमार

इस लिस्ट में दूसरा नम्बर पर दाएं हाथ के अनकैप्ड खिलाड़ी और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार का आता है। खिलाड़ी को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में 5.50 करोड रुपए में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है।हालांकि मुकेश कुमार का बेस प्राइस केवल 20 लाख था, यानी इस खिलाड़ी को इनके बेस्ट प्राइस से 27 गुना ज्यादा की रकम मिली है।

विव्रांत शर्मा

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जम्मू कश्मीर के ऑलराउंडर विव्रांत शर्मा का नाम आता है। इस महीने ऑक्शन में इनका बेस प्राइस 20 लाख था। लेकिन इनको सनराइज हैदराबाद में दो करोड़ 60 लाख की मोटी रकम खर्च करके अपने टीम का हिस्सा बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top