IND vs SL: इस भारतीय खिलाड़ी का खत्म हो चुका है करियर, टीम सेलेक्टर ने किया वनडे टीम से इस दिग्गज को बाहर

ind vs ban

भारत बनाम श्रीलंका के खिलाफ बीसीसीआई के सिलेक्टर्स ने T20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या और वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कप्तानी सौंप दी गई है। लेकिन इसी बीच वनडे सीरीज से भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया गया है। कुछ समय से यह खिलाड़ी अच्छे परफॉर्मेंस नहीं दिखा पा रहे थे इसी वजह से इन को टीम से बाहर निकाल दिया गया है। ऐसे में इस दिग्गज खिलाड़ी का विश्व कप में भी खेलना लगभग नामुमकिन सा हो गया है, आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज को नहीं किया शामिल

भारतीय टीम के सिलेक्टर्स ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को सीरीज से बाहर कर दिया है। शिखर धवन काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। इनकी बल्ले से एक भी मैच में रन निकल पाना काफी मुश्किल सा हो गया है। रन बनाने के साथ-साथ शिखर धवन क्रीज पर डटे भी नहीं रह पाते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भी एक भी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए। धवन ने तीनों वनडे मैचों में 10 का भी आंकड़ा नहीं पार कर पाए थे।

शिखर धवन की उम्र लगभग 37 साल हो चुकी है। ऐसे में इनकी उम्र का असर इनके क्रिकेट में देखा जा सकता है । भारतीय टीम में कई ऐसे युवा बल्लेबाज टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें शामिल है ईशान किशन, शुभ्मन गिल और भी कई युवा बल्लेबाज। इसी वजह से शिखर धवन को भारतीय टीम में केवल वनडे मैच में ही ने टेस्ट और टी-20 में भी नहीं शामिल किया जा रहा है। अब ऐसा लगने लगा है कि शिखर धवन का क्रिकेट करियर लगभग खत्म हो जायेगा।

रोहित और धवन की जोड़ी थी हिट

शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी मैदान में अक्सर सुपर हिट रहती थी । लेकिन शिखर धवन के खराब प्रदर्शन के कारण इनको टीम से बाहर किया गया। जिनके कारण काफी लंबे समय से धवन और रोहित की जोड़ी नहीं देखने को मिली। अब सवाल ये आ रहा है कि क्या शिखर धवन को इस साल होने वाले विश्व कप में जगह मिलेगी या नहीं। शिखर धवन ने इस साल भारतीय टीम के लिए कुल 22 वनडे मैच खेले हैं जिनमें से उन्होंने 688 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है।

कैसा रहा है शिखर धवन का क्रिकेट करियर

शिखर धवन एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं। धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट मैच खेला है जिनमे से 2315 रन बनाए हैं। इसके बाद 167 वनडे मैच खेला है जिनमें से 6793 रन बनाया है। धवन ने 68 T20 मैच भी खेला है और 1759 रन बनाया है। इतना शानदार क्रिकेट करियर होने के बाद भी साल 2022 शिखर धवन के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं गया लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नाम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top