आई पी एल 2023 के सीजन में सबसे ज्यादा पैसे सनराइज हैदराबाद की टीम में थी। हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने इस साल के ऑक्शन में सबसे अधिक खिलाड़ियों को खरीदा। हैदराबाद की टीम ने 4 विदेशी और 10 भारतीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे महंगे खिलाड़ी हैरी ब्रुक को खरीदा , जिनके अपर फ्रेंचाइजी ने 13 करोड रुपए से भी ज्यादा खर्च कर दिए।
मयंक अग्रवाल बन सकते हैं टीम के नए कप्तान
इस बार ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शुरुआत में ही काफी एक्शन मोड में दिखी । हैदराबाद की टीम ने ऑक्शन में सबसे पहले ही मेहंदी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया। इन्होंने हैरी ब्रुक को 13. 50 करोड़ रुपए खर्च करके अपनी टीम में खरीदा।
इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने मयंक अग्रवाल को भी अपनी टीम में शामिल करने के लिए 8. 25 करोड़ रुपए खर्च कर डाले। इन्होंने पंजाब किंग्स की तरफ से कप्तानी की है इसी कारण से शायद इनको हैदराबाद की भी कप्तानी दी जाए। मयंक अग्रवाल के बाद हेनरिक क्लासेन को भी 5.25 करोड़ में खरीदा गया।
इसके बाद हैदराबाद ने चलाकी दिखाते हुए आदिल रशीद और अकील हुसैन को उनकी बेस प्राइस पर खरीद लिया। जिसके कारण हैदराबाद की टीम को आने वाले सीजन में काफी ज्यादा फायदा हो सकता है।
अनकैप्ड खिलाड़ी विव्रांत शर्मा को 2. 60 करोड रुपए में खरीदा गया
आई पी एल 2023 के ओकशन में हैदराबाद की टीम ने सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में विव्रांत शर्मा को खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया है। इनको खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी ने 2.60 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। इनके अलावा हैदराबाद की टीम ने उपेंद्र सिंह यादव , मयंक डागर और मयंक मारकंडे भी शामिल है अनकैप्ड खिलाड़ियों में।
नीलामी में खरीदे गए हैदराबाद की टीम के खिलाड़ियों के नाम
. हैरी ब्रूक (13. 5करोड़ )
. मयंक अग्रवाल (8.25 करोड़ रुपये)
. हेनरिक क्लासेन(5. 25 करोड़ रुपये)
. विवरांत शर्मा (2.60 करोड़ रुपये)
. आदिल राशिद (2 करोड़ रुपये)
. मयंक डागर (1. 80 करोड़ रुपये)
. अकील हुसैन (1 करोड़ रुपये)
. मयंक मारकंडे (50 लाख)
. उपेंद्र सिंह यादव (25 लाख रुपये)
. नीतीश कुमार रेड्डी, समर्थ व्यास, अनमोलप्रीत सिंह, संवीर सिंह (20-20 ) लाख रुपये मैं खरीदा