भारत के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में मुंबई बनाम हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा है। जिसमें हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जवाब में मुंबई की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए काफी शानदार शुरुआत की। लेकिन पृथ्वी शॉ 19 रन बनाकर जल्द ही पवेलियन की ओर चल पड़े। इसके बाद आए सूर्यकुमार यादव ने मचाया धमाल। सूर्यकुमार यादव ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल के साथ मिलके 153 रन की बेहतरीन साझेदारी करी। आपको बता दे की मुंबई की टीम ने अपना पहला विकेट 23 रन पर पृथ्वी शॉ के रूप में गवाया है।
सूर्य कुमार के इस पारी में स्ट्राइक रेट 112. 50 का है। सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जयसवाल के बीच हुई शतकीय पार्टनरशिप की बदौलत मुंबई टीम की पारी को एक उड़ान मिली। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 90 रन की खतरनाक पारी खेली। जिस दौरान इन्होंने 80 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और एक बड़ा छक्का भी लगाया।
मुंबई टीम ने अपने तीसरे सेशन में 326 रन बना दिए हैं। मुंबई टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 138 रन की लाजवाब नाबाद पारी खेली। वहीं दूसरी ओर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी 73 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी में अजिंक्य रहाणे अपने शतक की ओर धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए पहुंच रहे हैं।
मुंबई टीम के सभी खिलाड़ियों के नाम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), यशस्वी जयसवाल , पृथ्वी सॉ, सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान , हार्दिक तोमर, शम्स मुलानी , तुषार देशपांडे, तनुष कोटियांन, सिद्धार्थ राउत, मोहित अवस्थी।
हैदराबाद टीम के सभी खिलाड़ियों के नाम
तन्मय अग्रवाल कप्तान, अक्षत रेड्डी, रोहित रायडू , तनय त्यागराजन, मिकिल जैस्वाल, प्रतिक रेड्डी( विकेटकीपर), राहुल बुद्धि, मारोतरा शशांक, चिंतला रक्षण रेड्डी और कार्तिकेय।