ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज चल रहा है। इस सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 दिन के अंदर ही हरा दिया है। एक तरफ ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया तो दूसरी तरफ भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 188 रनों से हरा दिया। इन दोनों मैचों के बाद भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भरपूर फायदा मिला।
चौथे अंक से डायरेक्ट दूसरे नंबर पर आया भारत
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के रैंकिंग में चौथे पायदान पर थी। लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया तो अफ्रीका की टीम दूसरे स्थान से हटकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और भारतीय टीम चौथे स्थान से हटकर डायरेक्ट दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में वही 2 टीम खेलती है जो रैंकिंग में पहले दो स्थान पर रहती है। इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हुआ था जिसमें न्यूजीलैंड चैंपियन बना था।
भारतीय टीम के पास सिर्फ 5 मैच बचे हैं
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्का कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया टीम के पास 76% अंक है और वे रैंकिंग में नंबर वन स्थान पर है। और भारतीय टीम दूसरे स्थान पर 55% अंक के साथ स्थिर है। लेकिन भारतीय टीम के पास अभी मौका है विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से पहले पांच टेस्ट मैच जीतकर नंबर वन स्थान पर पहुंचने की।
भारतीय टीम को एक टेस्ट मैच अभी बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है और 4 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ खेलना है। भारत के लिए यह प्लस पॉइंट है कि अभी जितने भी मुकाबले खेलने हैं वह भारत मैं ही खेले जाएंगे।
साउथ अफ्रीका के पास अभी चार्ट टेस्ट मैच बचे हैं। जिनमें अफ्रीका 54% अंक से तीसरे स्थान पर बना हुआ है। साउथ अफ्रीका को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से पहले चार टेस्ट मैच खेलने हैं जिसमें 2 ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ और 2 वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ खेलना है। अगर दक्षिण अफ्रीका को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है तो बचे हुए सभी मैचों में जितना पड़ेगा।