मैं विराट भाई से बात कर रहा था कि….’ पहला टेस्ट शतक लगाने के बाद शुभ्मन गिल ने विराट को नहीं, इस खिलाड़ी को दिया पूरा श्रेय

gill

वर्तमान समय में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला जारी है। आज तीसरे दिन का खेल समाप्त हुआ। वही आपको बता दें शुभ्मन गिल अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ दिए हैं। इस दौरान उन्होंने 152 गेंदों का सामना करते हुए 110 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 10 चौके तथा 3 गगनचुंबी छक्के जड़े।

जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी, तब इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 91 रनों की बेमिसाल पारी खेले थे। आइए जानते हैं शतक लगाने के बाद शुभ्मन गिल ने क्या कहा,

शुभमन गिल ने कहा विराट भाई ने की मदद

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए शतकवीर शुभमन गिल ने कहा कि,

‘यह शतक मेरे, मेरे परिवार और मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों के लिए स्पेशल है। भारत के लिए पहला टेस्ट शतक बहुत खास है।’

शुभमन गिल ने आगे कहा कि,

‘मुझे लगा कि शतक काफी लंबे समय पहले आना चाहिए था। मैं विराट भाई से बात कर रहा था कि मुझे मेरा पहला शतक नहीं मिल रहा था। आज मैं शुरुआत के कठिन समय को पार करना चाहता था। मैं ज्यादा सोच नहीं रहा था. मैं फील्ड के अनुसार खेल रहा था और रन बना रहा था।’

शुभमन ने कहा,

“जब गेंदबाज राउंड द विकेट से आया और मुझे प्वाइंट और थर्ड मैन के बीच गैप मिली तो मैंने रिवर्स स्वीप लगाई। जब फील्डर ऊपर आए तो मैंने अपने पाले की गेंद को ऊपर से मारा। पहली 50 गेंदों पर मैं 12-13 पर था और अगली 50 गेंदों पर मैंने गति को बढ़ाया। जब गेंदबाज थक जाते हैं तब मैं प्रहार करता हूं।’

जानिए कैसा है मैच का हाल

भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले का तीसरा दिन समाप्त हो गया है। आज सुबह के समय भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 150 रनों पर आल आउट कर दिया। वही आपको बता दें पहली पारी में टीम इंडिया 254 रनों के साथ बढ़त है। भारत ने अपनी दूसरी पारी 258 पर घोषित कर दिया और बांग्लादेश को 513 रन का लक्ष्य दिया। दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने बिना विकेट खोए 42 रन बना लिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top