जैसा कि हम सभी जानते हैं क्रिकेट की दुनिया में कोई ना कोई खबर आते और जाते रहती है। वहीं इन दिनों खबरों के मुताबिक भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली की फॉर्म और उनके करियर को लेकर दिया बड़ा बयान। आपको बता दें कि, राहुल द्रविड़ के इस बयान ने क्रिकेट की दुनिया में सनसनी मचा कर रखी है। कोच राहुल द्रविड़ का यह मानना है कि, खिलाड़ी विराट कोहली को अपने खेल को खेलना बहुत ही अच्छी तरीके से आता है जहां, पर वह यह बखूबी जानते हैं कि कब आक्रमक होना है और कब खेल को अपने नियंत्रण में लेना है।
विराट कोहली के करियर पर कोच ने कह दी बड़ी बात
कोच राहुल द्रविड़ इस बात से बहुत प्रसन्न है कि विराट कोहली अपने ट्रेनिंग के दौरान भी अपने इस मजबूत जज्बे को अपने साथ रखते हैं। विराट कोहली की इस शानदार फॉर्म की शुरुआत इस साल यूएई में एशिया कप के दौरान हमें देखने को मिली थी, और जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया मैं होने वाली आईसीसी t20 विश्व कप में भी बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिखाया था। पिछले हफ्ते हमारे पूर्व भारतीय कप्तान ने अपना 44 वा वनडे शतक पूरा हासिल किया।
अपने बयान से मचा दी सनसनी
कोच द्रविड़ ने बीसीसीआई यानी कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा अपने वेबसाइट पर एक वीडियो के दौरान यह कहा; “वाह (विराट) जानता है कि कब आक्रमक होना है और कब खेल पर नियंत्रण करना है, उन्हें देखना शानदार है और अगर वह पारी को बढ़ा सकते हैं तो यह हमारे लिए अच्छा संकेत है।” ग्रामीण अपने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “विराट का 50 ओवर के क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है, उन्होंने जितने मैच खेले हैं वह अद्भुत है।”