वर्तमान समय में भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर है लेकिन आपको बता दें हाल ही में बीसीसीआई बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ियों के सालाना फीस बढ़ेगी। ऐसे में भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की सैलरी कई गुना बढ़ सकती हैं। इन बड़े खिलाड़ियों के साथ कुछ सालों से जो युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं उनका भी सैलरी बढ़ने का चांस है।
बीसीसीआई अधिकारी ने कही ये बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई अधिकारी ने कहा,
‘इस बारे में अधिकारियों के बीच चर्चा हुई है। हमें पता है कि पिछली बार रिटेनरशिप इंक्रीमेंट सीओए के दौरान किया गया था। हमें कोविड-19 के कारण हुए नुकसान का भी हिसाब देना होगा। इस बार, हम लगभग 10-20 प्रतिशत की वृद्धि पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। शीर्ष परिषद की बैठक (Apex Council Meeting) में इस बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा।’
इस बीच सुर्यकुमार यादव के बारे में भी एक खबर वायरल हो रही है. खबर कह रही है कि,
‘सूर्या ग्रुप सी में थे, लेकिन पिछले एक साल में उनके प्रदर्शन के कारण कम से कम ग्रुप बी में प्रमोशन की जरूरत है. वह वर्तमान में टी20ई आईसीसी रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 हैं और वनडे टीम में भी एक बड़े दावेदार हैं।’
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है करोड़ों में सैलरी
आपको बता दें बीसीसीआई बोर्ड ने इन खिलाड़ियों को कैटेगरी में बांटा है। जिसके कैटेगरी ए में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं। जिनको सलाना बीसीसीआई बोर्ड के तरफ से 7 करोड़ रुपए मिलते हैं। वही कैटेगरी बी में केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और आदि खिलाड़ी मौजूद हैं इन खिलाड़ियों को सालाना 5 करोड की सैलरी सौंपी जाती हैं।