वर्तमान समय में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मुकाबला जारी है। इस मुकाबले में टीम इंडिया पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी। इस दौरान टीम इंडिया के शुरुआती बल्लेबाजी बेहद खराब साबित हुई ,लेकिन टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा की शानदार पारी के बदौलत टीम इंडिया 404 रनों के स्कोर को बांग्लादेश के सामने रखती हैं।
वही इस लेख को लिखने तक बांग्लादेश टीम का स्कोर 133 रनों पर 8 विकेट था। लेकिन इस दौरान एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि क्रिकेट एक्सपर्टो का मानना है कि इस टेस्ट सीरीज के बाद ही टीम इंडिया के खिलाड़ी संन्यास ले लेगा।
इशांत शर्मा कर सकते हैं सन्यास की घोषणा
इन दिनों इशांत शर्मा शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आए हैं लेकिन अब टीम इंडिया में जगह बनाने की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं है। दरअसल बात यह है कि वर्तमान समय में भारतीय टीम के स्क्वाड के तेज गेंदबाजों के लिस्ट में देखा जाए तो पहले से ही शानदार गेंदबाज भरे पड़े हैं। जिसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शामी, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर जैसे शानदार गेंदबाज मौजूद है।
टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाएं
टीम इंडिया में ईशांत शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा अपने इस करियर में इन्होंने बहुत से क्रिकेटर को परेशान किया है जिसमें रिंकी पोंटिंग पहले नंबर पर आते हैं। रिंकी पोंटिंग ने इशान्त शर्मा को कहे थे कि स्पेल उनके कैरियर का सबसे शानदार स्पेल रहा है। टीम इंडिया के लिए ईशांत शर्मा अब तक 105 टेस्ट मैच खेलकर 311 विकेट चटकाए हैं। वही वनडे मुकाबले में इन्होंने 115 विकेट चटकाए हैं।