पंत, पुजारा,अय्यर, के धमाल से भारत की पकड़ मजबूत, राहुल, गिल, कोहली, ने तो डूबा ही दिया था लुटिया

Ind vs Ban first test

इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेश टीम के विरुद्ध बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना। भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के कारण सीरीज से ही बाहर हो गए इसलिए भारत के लिए केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं

टीम इंडिया ने जल्दी जल्दी अपने तीन विकेट गंवाए

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का विकल्प चुनने वाले भारत ने अच्छी शुरुआत अच्छी नहीं रही । लंच होने से पहले तेजी से टीम इंडिया ने तेजी से अपने तीन विकेट गंवाए। सबसे पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 20 रन पर गिर गवां दिया । इसके कुछ ही समय बाद ही केएल राहुल 22 रन पर क्लीन बोल्ड हो गए। पूर्व कप्तान विराट कोहली को 1 रन बना कर सस्ते मे आउट होकर चलते बने । काफी देर तक मैदान मे टीके लंच के ऋषभ पंत (46) अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में ले जाने मे नाकाम रहे। पंत को मेहदी हसन मिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया ।

पुजारा और अय्यर ने सुरुआती झटकों से भारत को उबारा

भारत का 112 रन पर ही चार विकेट गिर जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने सुरुआती झटकों से भारत को उबारा । दोनों की जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 100 से अधिक रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए हैं, । उपकप्तान पुजारा ने इससे पहले विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ हाफ सेंचुरी साझेदारी की साझेदारी किया

भारत को सीरीज के दोनों मैच जीतने होंगे

चेतेश्वर पुजारा अपने शतक के करीब हैं, जबकि श्रेयस अय्यर ने अपने अर्धशतक के बाद तेजी से रन बना रहे है। तैजुल इस्लाम ने दो विकेट लिए हैं जबकि खालिद अहमद और मेहदी हसन मिराज ने अब तक एक-एक विकेट लिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत को सीरीज के दोनों मैच जीतने होंगे।

 

भारत (प्लेइंग इलेवन) आज के मैच के लिए

: शुभमन गिल, केएल राहुल (सी), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत ,अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): आज के मैच के लिए

जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (सी), मुशफिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद, एबादत हुसैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top