आईपीएल के बाद दुनिया भर में कई क्रिकेट लीग आयोजित किया जा रहा है। फिर चाहे वह पाकिस्तान की पीसीएल हो या फिर ऑस्ट्रेलिया की बिग बेस लीग हो। यह सभी क्रिकेट लीग के बाद अगले साल 2 और नई लीग शुरू होने जा रही है । इस लीग का नाम इंटरनेशनल T20 लीग है, और दूसरा साउथ अफ्रीका T20 लीग । इनमें से एक लीग साउथ अफ्रीका की है और दूसरी लीग यूनाइटेड अरब एमिरेट्स की है । यह दोनों क्रिकेट लीग अगले साल जनवरी और फरवरी में सुरू किया जाएगा।
Mi एमिरेट्स के कप्तान बने कीरोन पोलार्ड
यह क्रिकेट लीग भले ही विदेशी लीग, है लेकिन इस लीग में फ्रेंचाइजी भारत के हक होने वाली हैं। इस क्रिकेट लीग मैच चेन्नई सुपर किंग , मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिकों की टीम खेलने वाली है। इसी वजह से हाल ही में मुंबई इंडियंस के ग्लोबल ने इन दिनों इस नए लीग के लिए अपने कप्तान का नाम घोषणा कर दिया है।
मुंबई इंडियंस ग्लोबल ने अंतरराष्ट्रीय T20 लीग के लिए एमआई एमिरेट्स का कप्तान केरन पोलार्ड को बनाया है। वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की लीग में एमआई कैपटाउन का कप्तान राशिद खान को बनाया गया है। पहली बार राशिद खान मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए जिम्मेदारी संभालेंगे।
एमआई मैं 2010 से शामिल है पोलार्ड
एमआई की ऑफिशियल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने कहा है कि, हमारे कप्तानों में प्रतिभा , अनुभव और जुनून का अद्भुत मिश्रण है। उन्होंने विश्वास दिखाया है कि पोलार्ड और राशिद खान क्रिकेट के एमआई ब्रांड को बहुत आगे ले जाएंगे। दोनों मिलकर एमआई एमिरेट्स और एमआई केपटाउन में मुंबई इंडियंस की स्क्रिप्ट डालने का काम करेंगे।
यह पहला मौका नहीं है जहां किरण पोलार्ड एमआई की टीम की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वे साल 2010 से मुंबई इंडियन से जुड़े हैं । आईपीएल में कई बार मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी भी किया है। और अब पहली बार पोलार्ड आईपीएल के अलावा किसी और क्रिकेट लीग मैं भी एमआई के टीम के लिए ही खेलने वा