आपको बता दें कि भारतीय खिलाड़ी जो कि अभी फिलहाल बाहर चल रहे संजू सैमसन जिनको आयरलैंड की तरफ से क्रिकेट खेलने का ऑफर दिया गया था। यह तो हुई नेशनल टीम की मांग पर वही अगर हम इनको छोड़कर विदेशों के लीग की अगर बात करें तो भारतीय खिलाड़ी उसमें भी हिस्सा नहीं लेते हैं। एक तरफ विदेशी खिलाड़ी है जो भारत आकर इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल जैसे लीगो के अंदर हिस्सा लेते हैं और वहीं दूसरी तरफ हमारे भारतीय खिलाड़ी हैं जिनको बाहर खेलना मना है, आइए जानते हैं क्यों.
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन जो अभी भारतीय टीम के मौकों का इंतजार कर रहे हैं उनको आयरलैंड की तरफ से खेलने का प्रपोजल आया था। संजू सैमसंग एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि हमेशा भारतीय टीम के साथ जुड़े तो रहते हैं पर उनको ज्यादातर मैचों में खेलने के लिए मौका नहीं दिया जाता जहां पर आयरलैंड की तरफ से ऐसा ऑफर आना लोगों के मन में बहुत सवाल पैदा कर देता है। अगर हम इस आए हुए आईलैंड के ऑफर को हटाकर और सारे भारतीय खिलाड़ी के बारे में सोचें तो हमें यह पता चलता है कि वह भी कभी भी विदेशी लीग के अंदर हिस्सा नहीं ले सके क्योंकि यह बीसीसीआई के द्वारा मना किया गया है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं भारत ने दुनिया को इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल मैं खेलने का निमंत्रण दिया है जहां पर दुनिया को आईपीएल जैसी एक बहुत ही प्रोफेशनल और सबसे महंगी लीग प्राप्त हुई है जहां दुनिया भर से खिलाड़ी आते हैं इंडिया में अपने बल्ले और गेंद बाजी से सबको खुश कर देते हैं जहां उनके करियर को भी बहुत ही फायदा होता है और भारत में खेलने का अनुभव भी मिलता है। जब भारतीय टीम विदेशी धरती पर जाकर फेल हो जाता है तो यह सवाल उठता है कि भारतीय खिलाड़ी है आखिर विदेशी लीग में क्यों नहीं खेल सकते।
भारत के अंदर होने वाले हैं लीगो को छोड़कर दुनिया भर में अभी बहुत सारे क्रिकेट के खेल खेले जा रहे हैं जैसे ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग, साउथ अफ्रीका की T20 लीग और जाने कितने सारे पर इधर हमारे भारतीय खिलाड़ी वहां कभी भी जाकर अपने हुनर को दिखा नहीं पाते।