भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का आज आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन शानदार पारी खेलते हुए दोहरा शतक लगाएं। इस दौरान इन्होंने 131 गेंदों का सामना करते हुए 210 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हैं। अपने इस पारी में उन्होंने 10 छक्के तथा 24 चौके जड़े। हालांकि विराट कोहली भी शतकीय पारी खेलने में सफल रहे इन दोनों बल्लेबाजों के सहयोग से भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवरों में 410 रनों के लक्ष्य को छु पाती है।
विकेट ने मेरे मन को बदला – ईशान किशन
ईशान किशन को इस धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उन्होंने मैन ऑफ द मैच प्राप्त करने के बाद पोस्ट मैच मैच में कहा,
‘मुझे लगता है कि यह बल्लेबाजी के लिए एक आदर्श विकेट था। मेरे लिए भी बिल्कुल सही स्थिति। गेंद को ठीक से देखना और प्रवाह के साथ जाना चाह रहा था। मुझे लगता है कि जब आपकी टीम में इतने सीनियर खिलाड़ी हैं। हम बातचीत करते रहे हैं।’
ईशान किशन ने आगे कहा कि
“यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब आपको कुछ मिलता है, तो आप काफी कुछ हासिल करने की कोशिश करते हैं। सपोर्ट स्टाफ से मुझे काफी मदद मिली। मैं सिर्फ गेंद और गेंदबाजों को देख रहा था। चीजें मेरे लिए आसान होती चली गईं। विकेट को देखने के बाद मुझे पता था कि यह अच्छा खेलेगा। खराब गेंदों को चकमा देने की कोशिश कर रहा था, जिसका फल मिला भी मुझे।”
ईशान किशन के नाम यह अनोखा रिकॉर्ड
आज के द्वारा शतक के बाद ईशान किशन दुनिया के ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने सबसे तेज गति में दोहरा शतक जड़े हैं। आपको बता दें उनके पहले क्रिस गेल ने 138 गेंद और वीरेंद्र सहवाग ने 140 गेंद में दोहरा शतक जड़ा था। लेकिन वही इशान किशन सिर्फ 126 गेंदों में अपने दोहरे शतक को पूरा कर लिए थे।