रोहित सहवाग का टुटा रिकॉर्ड ईशान किशन के बल्ले ने उगला आग मचाया धमाल

ishan kishan

टीम इंडिया आज अपना तीसरा व अंतिम वन डे मैच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटगांव बांग्लादेश के खिलाफ खेल रहा है है। विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने के बाद छक्कों की बरसात कर दिया । जबकि दूसरी ओर विराट कोहली ने भी अपने अर्धशतक पूरे कर लिए है। ईशान किशन ने तूफानी बल्लेबाजी जारी रखते हुए अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं, इसके लिए उन्होंने 103 गेंद खेली,जिसमें उन्होंने 16 चौके और 8 छक्के जड़े।

शिखर धवन आज जल्दी आउट होके चलते बने

मैच के शुरू मे ही तेज गेंदबाज मेहदी हसन मिराज द्वारा भारत ने शिखर धवन को जल्दी खो दिया। था इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने इस मैच के लिए इशान किशन और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया है। मेजबान टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे की चोट के कारण अंतिम गेम से बाहर हो गए हैं । रोहित शर्मा की अनुपस्थिति मे केएल राहुल आज टीम का नेतृत्व कर रहे हैं,

इशान किशन का प्रदर्शन को देखकर फैंस काफी खुश हो रहे

अबतक इशान किशन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सीमित मौके मिले हैं। इस सीरीज मे वरिष्ठ खिलाड़ियों को वरीयता दिए जाने के कारण ईशान किशन ने सभी को पीछे छोड़ते हुए शनदार शतक जड़ दिया । बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में,टीम मेनेजमेंट ने रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में इशान के साथ ओपनिंग करने का फैसला किया।किशन के प्रदर्शन को देखकर फैंस काफी खुश हुए और टीम के सीनियर खिलाड़ियों को ट्रोल किया।

आज के मैच के लिए भारत का प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक

आज के मैच के लिए बांग्लादेश का प्लेइंग इलेवन : अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), शाकिब अल हसन, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top