आईपीएल सीजन 2023 को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो चुकी है। और आपको बता दें सभी टीमों ने बीसीसीआई बोर्ड को रिटर्न और रिप्लेसमेंट की लिस्ट जारी कर दिए हैं। आईपीएल का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में किया जाएगा। वह आपको बता दें रॉयल चैलेंजर बैंगलोर आईपीएल की मजबूत टीमों में से एक है लेकिन अभी तक एक भी ट्रॉफी अपने नाम रह कर पाई है। हालांकि आपको बता दे आरसीबी के इतिहास में अब कुछ नए बदलाव होने वाले हैं।
जानिए क्या है विराट कोहली का प्लान
काफी लंबे समय से विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे। जिसके चलते सोशल मीडिया पर इनकी आलोचना खूब करी गई। लेकिन इन्होंने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिए। वहीं टी20 विश्व कप में भी विराट ने जो पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली थी, उसमे भी वह नाबाद थे। अब विराट कोहली ने तय किया कि वह आईपीएल में भी ऐसे ही अंतिम तक बल्लेबाजी करेंगे और अपने टीम को जीत दिलायेंगे।
सर्वश्रेष्ठ करियर है विराट कोहली का
विराट कोहली क्रिकेट की दुनिया के ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनके फैंस देश के कोने कोने में भरे पड़े हैं। विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में नम्बर एक स्थान पर हैं। विराट कोहली ने अब तक आईपीएल में 223 मैचों में 6624 रन बना चुके हैं। जिसमें 5 शतक और 44 अर्धशतक शामिल है। विराट कोहली ने एक ही सीजन में चार शतक लगाने का कीर्तिमान रचा है, जो और किसी ने नही किया है।
आरसीबी टीम की संभावित स्क्वाड
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वनिन्दु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली और कर्ण शर्मा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खाते में अब 8.75 करोड़ रुपये बचे हैं, जिनका उपयोग वह आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में करेंगे, जब कोच्चि में वो दिसंबर में आयोजित की जाएगी।