IPL mini auction: आईपीएल 2023 का मिनी ऑकशन 23 दिसंबर को होगा । जो कि भारत के कोच्चि शहर में आयोजित किया गया है। सभी आईपीएल की टीमें अपनी तैयारी जोरों शोरों से करने में जुट गई है। और सभी की रणनीति यही है कि उनके टीम में बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया जाए। इस बार अधिक संख्या में दुनिया भर से खिलाड़ियों ने आईपीएल मिनी ऑकशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस बार 900 से भी अधिक खिलाड़ियों ने बोली लगाने के लिए अपना नाम दर्ज करवाया है। हालांकि आने वाले कुछ ही दिन में इन सभी खिलाड़ियों की संख्या आधे से भी कम हो जाएगी। केवल गिने चुने ही खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। लेकिन इसी बीच आईपीएल के मिनी ऑक्शन से पहले विदेशी खिलाड़ियों को एक बड़ी परीक्षा देनी होगी।
बिग बेस लीग मैं होगी कड़ी परीक्षा !
13 दिसंबर से (BBL) यानी बिग बेस लीग शुरू होने वाला है। इसमें ऑस्ट्रेलिया के अलावा बाकी सभी टीमों के खिलाड़ी भी खेलते हैं। आई पी एल 2023 के मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की संख्या कुल 57 की है और यह खिलाड़ी बिग बेस लीग में भी खेलते हुए नजर आएंगे। सभी खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन देख आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम अपने टीम में इन को शामिल करना चाहेगी। इनका खेल देखने के लिए केवल कुछ ही दिन बचे हुए हैं। 13 दिसंबर से शुरू होगा बिग बेस लीग और वही 23 दिसंबर को आईपीएल मिनी ऑक्शन भी होगा । करीब 10 दिन ही बचे हुए हैं खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने के लिए लेकिन आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम के लिए 10 दिन ही काफी होंगे।
बीबीएल में करेंगे बेहतरीन प्रदर्शन, तभी जाकर आईपीएल में बढ़ेगी कीमत।
इंडियन प्रीमियर लीग के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बिग बेस लीग को माना जाता है। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ज्यादा खेलते हुए नजर आते हैं। और भी कई देशों के खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया जाता है। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की मैच चल रही है, इसी कारण से कई बड़े खिलाड़ी BBL में नजर नहीं आएंगे। लेकिन इस सीरीज के खत्म हो जाने के बाद बाकी के खिलाड़ी अपने टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। IPL के मिनी ऑक्शन मैं बिकने से पहले इन खिलाड़ियों को दिखाना होगा बेहतरीन प्रदर्शन तभी जाकर आईपीएल फ्रेंचाइजी लगा सकती है इन पर करोड़ों की बोली।