भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रही, एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला कल बुधवार 7 दिसंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम को यह मुकाबला अत्यंत महत्वपूर्ण है। अगर यह मुकाबला टीम इंडिया हारती है तो यह सीरीज अपने हाथ से गवा बैठेगी। भारतीय टीम को इस मुकाबले को जान लगाकर जीतना होगा। रोहित शर्मा दूसरे मैच से पहले कुछ कड़े फैसले ले सकते हैं। वह पिछले मैच की गलतियों से सीखकर खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बेंच पर बिठा सकते हैं, जिनके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं।
1:- शिखर धवन
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन काफी लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भी यह फ्लॉप नज़र आते हैं। आपको बता दें शिखर धवन 2019 में अपना अंतिम शतक जड़े थे। इसके बाद इन्होंने अभी तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं जड़ पाए हैं। वही कल दूसरा मुकाबला खेला जाएगा इस मुकाबले में रोहित शर्मा शिखर धवन के स्थान पर ईशान किशन को मौका दे सकते हैं।
2:- कुलदीप सेन
भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सिंह अपने डेब्यू मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। वें पहले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने पहले मैच 5 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे।
अब उनकी जगह दूसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा रफ्तार के सौदागर कहे जाने वाले उमरान मलिक को मौका दे सकते हैं। जो अपने तेज गेंदबाजी से भारतीय टीम को विकेट दिला सकते हैं।
3:- शहबाज अहमद
इन दोनों बल्लेबाजों के साथ टीम इंडिया के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद भी है। इन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ना तो बल्ले से कमाल दिखा पाए, ना ही गेंद से। जिसके कारण उन्हें कप्तान रोहित शर्मा दूसरा वनडे मैच से बाहर कर सकते हैं। उनकी जगह दूसरे वनडे में अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है।