4 दिसंबर को शेरे बांग्ला के स्टेडियम पर भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित हुआ। बांग्लादेश टीम ने इस मुकाबले को 1 विकेट से जीता। इसी के साथ बांग्लादेश टीम तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
मैच में बने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड
इस रिकॉर्ड के लिस्ट में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं। आपको बता दें हिटमैन ने वनडे में सबसे ज्यादा बनाने के मामले में मोहम्मद अजहरूद्दीन को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 9403 रन अपने खाते में जोड़ लिए है। इसी के साथ वह इस फॉर्मेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वही उनके अलावा केएल राहुल ने आज वनडे करियर का 11वां अर्धशतक लगाया हैं।
एक नजर में देखें आज बने कुछ बड़े रिकॉर्ड:
1:- रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में मोहम्मद अजहरूद्दीन को पीछे छोड़ दिया है। अब रोहित शर्मा के नाम 9403 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही वो इस फॉर्मेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
2:- केएल राहुल ने आज वनडे करियर का 11वां अर्धशतक लगाया है।
3:- शाकिब अल हसन पहले बांग्लादेशी स्पिनर बने हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ 5 विकेट ह़ॉल लिया है।
4:- लिटन दास ने आज वनडे फॉर्मेंट में अपने 200 चौके पूरे कर लिए हैं।
5:- कुलदीप सेन ने आज डेब्यू मैच में अपना पहला वनडे विकेट हासिल किया।
6:- 2022 में वनडे में सबसे ज्यादा मेडन ओवर:
• जोश हेज़लवुड – 13
•मोहम्मद सिराज – 12*
7:- रोहित शर्मा की भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच अब तक 37 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारतीय टीम ने 30 मैच जीते तो वहीं 6 मैच बांग्लादेश ने अपने नाम किया है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है।
8:- बांग्लादेश की टीम ने अपने घर में पिछले 4 मैचों में से 3 मैच बांग्लादेश ने भारत को हराया है। मात्र एक मैच भारत ने जीता है।