भारतीय बनाम बांग्लादेश सीरीज में दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज की शुरुआत वनडे मैच से होगा जोकि पहला मुकाबला 4 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही बांग्लादेश टीम के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है।
बांग्लादेश के टीम के कप्तान तामिम इकबाल को इंजरी होने के कारणवश से वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा। तमीम इकबाल टेस्ट सीरीज में भी शायद ही खेल पाए क्योंकि इनको इंजरी से उभरने में काफी समय लग सकते हैं। इसी कारण से बांग्लादेश ने अपने टीम के नए कप्तान का नाम ऐलान कर दिया है।
बांग्लादेश के लिए काफी रन बनाया है इन्होंने
भारतीय टीम के खिलाफ होने वाले मैचों में तमीम इकबाल की जगह बांग्लादेश की कप्तानी की जिम्मेदारी लिटन दास को सौंप दी गई है। लिटन दास नई साल बांग्लादेश के लिए वनडे मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इन्होंने इस साल 10 वनडे मैच खेले जिनमें से 500 रन बना डाले। लिटन दास ने 62.50 की औसत से रन बनाया है। इससे पहले भी लिटन दास ने बांग्लादेश के लिए T20 में कप्तानी की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। बांग्लादेश के दिग्गज तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद भी चोट के कारण इस सीरीज से बाहर रहेंगे। तस्कीन अहमद के पीठ में दर्द होने के कारण भारतीय टीम के खिलाफ वनडे मैच और टेस्ट मैच से भी बाहर रहेंगे।
भगवान श्री कृष्ण के भक्त बताते हैं लिटन दास
काफी कम लोगों को पता होगा कि बांग्लादेश के दिग्गज बल्लेबाज लिटन दास भगवान श्री कृष्ण के बहुत बड़े भक्त हैं। लिटन दास अपने आप को श्रीकृष्ण का सेवक बोलते हैं। यह बात इन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बायो में लिखा हुआ है। लिटन दास ने अपने बायो में लिखा है की जीवन में कभी हार मत मानना क्योंकि एक बड़े तूफान के बाद हमेशा इंद्रधनुष आता है। इसके बाद उन्होंने लिखा है कि मैं श्री कृष्ण का सेवक हु और जानवरों से प्यार करने वाला हूं।
बांग्लादेश के फिजियो ने क्या बताया है चोट को
तमीम इकबाल को 30 नवंबर को मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में प्रैक्टिस मैच करते हुए ग्रोइंग में चोट लग गई थी जिसके कारण तमीम भारतीय टीम के खिलाफ पूरे सीरीज से बाहर रहेंगे। बांग्लादेश के फिजियो ने तनिक बाल के इंजरी के बारे में अपडेट दिया था। उनके डॉक्टर ने बोला था कि तमीम को दाहिनी कमर के पास खिंचाव आया है। और इनका MRI हुआ है . जिसके कारण इनको 2 हफ्ते तक इलाज की जरूरत है इसके बाद ही इनका रिहर्सल शुरू होगा। इसी कारण से तमीम इकबाल भारत के खिलाफ किसी भी सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।