इस नवंबर में आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की रिलीज और रिटर्न किए गए नाम जारी कर दिए हैं . जिसमें सबसे ज्यादा रिलीज खिलाड़ी किंग्स इलेवन पंजाब ने किए हैं और सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपने खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है . किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम से पूरे 9 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है वही सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 खिलाड़ियों को अपने टीम से निकाल दिया है । पंजाब में सबसे बड़े खिलाड़ी कप्तान मयंक अग्रवाल को पंजाब की टीम ने रिलीज कर दिया वही सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने टीम के कप्तान केन विलियमसन को निकाल दिया है । अगले सीजन में पंजाब के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी शिखर धवन संभालेंगे ।
विराट कोहली को 7 बार आउट कर चुका हैं यह गेंदबाज
किंग्स इलेवन पंजाब ने सबसे चौंकाने वाला फैसला लिया है उन्होंने अपने टीम के सबसे बढ़िया गेंदबाज संदीप शर्मा को ही निकाल दिया है. जिन्होंने पंजाब के लिए काफी बेहतरीन गेंदबाजी की है फिर भी उनको किंग इलेवन पंजाब ने अपने टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है । संदीप शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच पंजाब की टीम से खेले हैं उन्होंने कुल 61 मैच खेले हैं जिनमें से 73 विकेट अपने नाम किए हैं ।
इन आंकड़ों से संदीप शर्मा ने सबसे अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी है . संदीप शर्मा ने भारत के एक दिग्गज खिलाड़ी को सबसे अधिक बार आउट किया है जिनका नाम विराट कोहली है।आईपीएल में संदीप शर्मा केवल एकमात्र गेंदबाज है जिन्होंने विराट कोहली को 7 बार आउट किया है .इतना शानदार प्रदर्शन के बाद भी पंजाब ने अपने टीम से इनको बाहर करके बहुत बड़ी गलती कर दी इस गलती से पंजाब को भारी नुकसान हो सकता है।
नए गेंदबाज की तलाश में है पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब ने संदीप शर्मा को निकालने के बाद अपने नए गेंदबाज की तलाश में लगा हुआ है. पंजाब को ऐसा गेंदबाज चाहिए जो अर्शदीप सिंह के साथ मिलकर गेंदबाजी करें और अधिक से अधिक विकेट निकाले.
आईपीएल के मिनी ऑक्शन में ही अब पता चलेगा कौन सा खिलाड़ी कौन सी टीम में खेलेगा ।