रैना के खौफ से काँपी विपक्षी टीम, चौके छक्कों से हिली दुबई, लोग बोले इंडिया टीम में वापस आ जाओ

रैना के खौफ से काँपी विपक्षी टीम

आबू धाबी t10 लीग जो कि दुबई में खेला जाता है इसलिए का नवा मैच चल रहा था जिसमें डेक्कन ग्लेडियस और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच मैच हो रहा था. इस मैच में सुरेश रैना का बल्ला आबू धाबी t10 में तहलका मचा दिया . जिसकी वजह से डेक्कन ग्लेडिएटर्स 100 रन का आंकड़ा पार कर सके . डेक्कन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसमें 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर पूरे 109 रन बना दिए. इस लीग मैं 10_10ओवर के मैच खेले जाते है , जिसमें पूरे 8 टीम हिस्सा लेती है।

सुरेश रैना ने खेला तूफानी पारी !

दुबई में खेले जाने वाले लीग आबू धाबी t10 में सुरेश रैना ने डेक्कन रेडियस की टीम से खेलते हुए जमकर रन बनाया . रहना जब बैटिंग करने आए थे शुरुआत में तो टीम का स्कोर 100 के आस पास भी नहीं था . लेकिन तभी रैना ने अपने बल्ले से कहर बरसाया और अपनी टीम को 100 के पार पहुंचा दिया सुरेश रैना ने केवल 19 गेंदों में एक छक्का और दो चौके लगाए जिसकी बदौलत पूरे 28 रन बना दिए . दूसरे छोर खड़े ओडन स्मिथ ने 38 रनों की पारी खेली।

आबू धाबी के खिलाफ नहीं चला था रैना का बल्ला

भारत के पूर्व क्रिकेटर और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने t10 लीग में हिस्सा लिया है जिसमें डेक्कन ग्लेडिएटर्स के टीम में खेलते है . अपने पहले मैच में आबू धाबी के खिलाफ सुरेश रैना चार नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और अपने पहले मैच में ही 0 रन पर आउट हो गए केवल 2 गेंद ही खेला था . एंड्रयू टाई ने सुरेश रैना का कैच पकड़ा था. सुरेश रैना भारत के सबसे प्रिय क्रिकेटर है सन्यास के बाद सुरेश रैना विदेशी लीग में खेलते नजर आ रहे हैं ।

आबू धाबी t10 लीग के मैच कहां देख सकते हैं

भारत में आबू धाबी t10 लीग ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट चैनल कलर्स सिनेप्लेक्स एचडी और रिश्ते सिनेप्लेक्स पर आप देख सकते हैं . सभी मैच लाइव देखने के लिए आप वूट एप और जिओ सिनेमा पर भी देख सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top