इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच हैमिल्टन के सेडान पार्क में इस समय खेला जा रहा है , न्यूजीलैंड के कप्तान के विलियम्सम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया फिलहाल यह मैच बरसात के कारण अभी रोकना पड़ गया है , जिस वक़्त यह मैच रोकना पड़ा था भारतीय टीम ने 4.5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 22 रन बनाए थे . मैक के शुरुआत में ही बरसात के कारण ही मैदान की आउटफील्ड गीली होने के कारण टॉस भी काफी देरी हुआ था. मैच के दौरान अभी भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैंन्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत ने दूसरे वनडे के लिए दो बदलाव किए। संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को और शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को मौका मिला। वहीं न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की जगह माइकल ब्रेसवेल को टीम में शामिल किया है.
भारतीय टीम सीरीज को बराबर करने के इरादे से उतरी है
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है . मैदान में बरसात लगातार जारी और कभी कभी तेज भी हो जा रही है . ग्राउंड स्टाफ कवर पर पानी से हटा रहे हैं. खेल एक घंटा से रुका हुआ है मैदान में क्रिकेट फैन्स अभी भी बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे . लेकिन ऐसा अनुमान है कि बारिश और ज्यादा तेज होने वाली है भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज का यह मुकाबला करो या मरो जैसा है इस मैच में दुबारा से न्यूजीलैंड की टीम को अच्छे प्रदर्शन की आशा है है। शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया अपनी पिछली गलतियों से सीख लेते हुए सीरीज को बराबर करने के इरादे से उतरी है
आज के मैच के लिए न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन:
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान ), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर ), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन
आज के मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन:
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युज़वेंद्र चहल।