श्रीलंका क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को 1 साल के लिए बैन कर दिया गया है . इसके साथ साथ उन पर ₹4 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है .चमीका करुणारत्ने पर अनुशासन की नियम तोड़ने पर इनको बैन किया गया है . चमीका के ऊपर अनुशासन तोड़ने के आरोप लगे थे. जिसके बाद इनकी जांच हुई और करुणारत्ने को नियम तोड़ने पर दोषी पाया गया इसके बाद उनके ऊपर करवाई हुई .
विवादित रहा नागिन डांस
इस मामले में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहां की चमीका करुणारत्ने ने जिन नियमों को तोड़ा है उसको मद्देनजर में रखते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को उन्हें बड़े चेतावनी दिया गया है अरे कैसी सजा देने की मांग की है जिससे उनके क्रिकेट करियर पर ज्यादा दबाव ना पड़े. करुणारत्ने को इसलिए बैन किया गया है कि अबकी बार वह नियम का सही तरीके से पालन करें.
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने करुणारत्ने को 1 साल तक किसी भी क्रिकेट के टूर्नामेंट मैं खेलने के लिए 1 साल तक प्रतिबंध लगाया है . करुणारत्ने पूरे 1 साल के लिए बैन कर दिए गए हैं . हाल ही में t20 विश्व कप में करुणारत्ने ने सात मैच खेले जिनमें 3 विकेट चटकाए हैं और अपने बल्ले से भी काफी रन बनाएं. चमीका करुणारत्ने एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ जीतने के बाद उन्होंने जमकर सभी खिलाड़ियों की तरफ देखते हुए नागिन डांस किया था.
जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गए थे . इसी वजह से इन पर अनुशासन का नियम तोड़ने पर प्रतिबंध लगाए गए हैं. करुणारत्ने से पहले श्रीलंका के घातक बल्लेबाज धनुषका गुड़तिलका पर काफी विवाद खड़े हुए थे उन पर यह आरोप लगे थे कि ऑस्ट्रेलिया में एक महिला के साथ बदतमीजी करने का आरोप लगा था .