दो चार मैच में कप्तानी क्या कर लिए अपने आप को महान बन गए हार्दिक पांड्या, संजू को लेकर बोले चुभने वाली बात

hardik

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला को भारत ने 1-0अपने नाम कर लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का कमान संभाल स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इस जीत के साथ एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जिसे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी नहीं बना सके हैं।

t20 में हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है दरअसल, हार्दिक पांड्या ने अभी तक 5 मैचों में भारतीय टीम के लिए कप्तानी की है और इस दौरान उन्हें एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। कोई भी भारतीय खिलाड़ी भारतीय t20 में कप्तान बनने के बाद शुरू के 5 मैच या उससे अधिक मैचों में टीम का नेतृत्व कर यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया है।

पूर्व कप्तान धोनी ने दो मैचों में जीत हासिल की थी

आपको बता दें कि, हार्दिक पांड्या ने पहली बार इस साल जून में डबलिन में आयरलैंड के पहली बार अंतर्राष्ट्रीय t20 टीम की कमान संभाली थी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 2-0 से सीरीज अपने नाम किया था। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज को लॉडरहिल t20 में 88 रनों से हराया था तथा इसके बाद हाल ही में हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम को 1-0 से हराकर सीरीज अपने नाम किए।

हार्दिक पांड्या के अलावा अन्य कोई भारतीय कप्तान शुरू के अपने पांच मैचों में ऐसा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार केवल 2 मुकाबलों में जीत हासिल किए हैं। वही विराट कोहली 5 मैचों में एक मैच हार गए और वहीं रोहित शर्मा को भी 5 मैचों में एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

हार्दिक पांड्या बन सकते हैं भारत के अगले t20 कप्तान

अपने पहले कप्तानी में अपनी टीम गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब जिताने वाले कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को शानदार जीत दिलाकर भारतीय टीम में अपनी कप्तानी कि दावेदारी पेश किए हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही भारतीय टीम में कुछ बदलाव सामने आ सकते हैं जिसमें रोहित शर्मा को भारतीय टीम का वनडे और टेस्ट मैचों का कप्तान बनाया जा सकता है और हार्दिक पांड्या को टी20 क्रिकेट का कप्तान बनाया जा सकता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top