इंग्लैंड ने भारत को दूसरा वनडे सीरीज में 100 रन से मात दे दी थी। वनडे के 3 सीरीज में एक सीरीज भारत के नाम है, तथा एक सीरीज इंग्लैंड के नाम है। तीसरे वनडे सीरीज में यह फैसला होगा कि, इस वनडे सीरीज का विजेता कौन रहेगा। तीसरा वनडे सीरीज मैनचेस्टर में खेला जाएगा। दूसरे वनडे सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने सारे विकेट गंवाते हुए 246 रन का लक्ष्य, भारतीय टीम के सामने रखा। वही पर भारतीय टीम ने 146 रन पर ऑल आउट हो जाती है। इंग्लैंड ने दूसरे वनडे सीरीज को 100 रनों से जीत लिया था। इंग्लैंड के टॉपली ने इंग्लैंड को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में शमी ने खेली धुआँधार छोटी पारी और बैटिंग में कई रिकॉर्ड को तोड़ नए रिकॉर्ड बना डाले,
उन्होंने 24 रन देकर 6 विकेट चटकाए। इंग्लैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की, रॉय और जाॅनी ने 41 रनों की साझेदारी की। जेसन रॉय को हार्दिक पांड्या ने 23 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। और इसी पर साझेदारी को ब्रेक कर दिया। 38 रनों के साथ जॉनी बेयरस्टो भी पवेलियन की तरफ लौट जाते हैं। इसके पश्चात लियम लिविंगस्टोन 33 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। मोईन अली और डेविड विली ने 50 रनों के साथ साझेदारी के साथ इंग्लैंड के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। मोईन अली ने 45 रन बनाए थे। वहीं पर डेविड विली ने 41 रनों की पारी खेली। इस तरह इंग्लैंड ने 246 रनों पर अपने सारे विकेट गवा दी। लेग स्पिनर यूज़वेंद्र चहल ने मैच में कुल 4 विकेट लिए। बुमराह और हार्दिक पांड्या दो-दो विकेट हैं वहीं पर मोहम्मद शमी ने 1 विकेट चटकाया।
देखें वीडियो
वहीं पर टीम इंडिया ने अपने बल्लेबाजों की शुरुआत की रोहित शर्मा और शिखर धवन के पार्टनरशिप बहुत ही खराब रही। वही रोहित शर्मा ने 10 गेंद खेलकर 0 रनों की पारी खेली। पिछले वनडे मैच में रोहित आक्रामक अंदाज में थे। वही दूसरे वनडे सीरीज में बहुत ही खराब प्रदर्शन किए। ऋषभ पंत ने दूसरे वनडे सीरीज में कुछ खास नहीं किए। ऋषभ पंत ने गेंद को लेग साइड में मारा, और आसान सा कैच थमा बैठे। तथा 0 रन के साथ पवेलियन लौट गए। साथ ही शिखर धवन जॉस बटलर को कैच पकड़ा कर, 9 रन के साथ पवेलियन लौट गए।जब विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए, तो उन्होंने दो तीन चौके लगाए, जिससे ऐसा लग रहा था। कि आज विराट कोहली बढ़िया परफॉर्म करेंगे। लेकिन उन्होंने भी कुछ खास नहीं किया। इंग्लैंड के गेंदबाज डेविड विली के गेंद पर किनारा लगकर गेंद, सीधे विकेटकीपर जाॅस बटलर के हाथ में पहुंच जाती हैं। और अपना विकेट गंवा देते हैं। मोहम्मद शमी बहुत ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे उन्होंने दो चौके एक अकाशीत छक्का लगाया।सीरीज 1-1 बराबर पर है।
क्या आपको लगता है भारत तीसरा सीरीज जीतेगी कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए।