तुम शेर हो तो हम शवा शेर, लाइव मैच में सिराज-अर्शदीप का जज्बा, 4-4 विकेट लेकर लूटी महफिल- वीडियो

SIRAJ ARSHADEEP

भारतीय क्रिकेट के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलते हुए अपने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया. साल 2022 में एक नए अंदाज में आए हैं दोनों, इन दोनों की गेंदबाजी मैं न्यूजीलैंड के उड़ गए होश 22 नवंबर को न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीसरा T20 मैच खेला गया जो की सीरीज का आखिरी मुकाबला था. भारत के सभी गेंदबाजों की पिटाई हो रही थी तो वही दूसरे छोर मोहम्मद सिराज ने अपने गेंद की रफ्तार से सभी का दिल जीता.

अर्शदीप और सिराज ने मिलकर न्यूजीलैंड के उड़ाए दरखच्चे

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा T20 मैच में न्यूजीलैंड की कप्तानी टीम सऊदी कर रहे थे उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया . शुरुआत में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाई . पहले ओवर फेंकने आए भुवनेश्वर कुमार ने न्यूजीलैंड पर दबाव बनाते हुए बहुत कम रन दिए . वहीं दूसरी ओवर में अर्शदीप ने न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज फिन एलेन को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया .

इसके बाद बैटिंग करने आए तीन नंबर पर मार्क चेंपमैंने बल्लेबाजी करते हुए डॉवेन कौनवे के साथ तेजी से रन बनाएं . इन दोनों के बीच 35 रनों की पार्टनरशिप हुई और अपनी टीम को एक अच्छे रन की लक्ष्य की ओर ले गए. छठवीं ओवर में मोहम्मद सिराज ने अपने गेंदबाजी से इस खतरनाक साझेदारी को पवेलियन का रास्ता दिखाया . इसके बाद डावेन कौनवे और ग्लेन फिलिप्स के बीच एक लंबी साझेदारी हुई इन दोनों के बीच 84 रनों की पार्टनरशिप हुए .

न्यूजीलैंड बड़े स्कोर के लक्ष्य के लिए आगे बढ़ रही थी लेकिन आखिर में मोहम्मद सिराज ने अपने तेज में गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के खतरनाक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। . शिकायत के बाद अर्शदीप ने अपनी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाज का विकेट उड़ाया . इन दोनों ने मिलकर चार चार विकेट चटकाए न्यूजीलैंड के खिलाफ . इनका खेल देखकर सभी फैंस नहीं सोशल नेटवर्क पर इस गेंदबाजी की खूब तारीफ कीया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top