T20 World Cup 2022 में मिली हार के बाद इस प्लेयर ने अचानक छोड़ी कप्तानी, फैंस हुए मायूस

rohit

आईसीसी t20 विश्व कप 2022 के अंदर इंग्लैंड ने फाइनल मैच के अंदर पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीत हासिल की थी जहां पर उसने किताब को हासिल करके जश्न मनाया. लेकिन टी-20 विश्व कप 2022 के अंदर वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा ना रहा. सुपर 12 के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी वेस्टइंडीज. जिस विश्वकप के बाद निकोलस पूरन जोकि वेस्टइंडीज के कप्तान है उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आईसीसी t20 विश्व कप 2022 के अंदर के हार को सहने के बाद यह निर्णय लिया.

खिलाड़ी उतर गया अपने सिंहासन से

आईसीसी t20 विश्व कप 2022 के अंदर वेस्टइंडीज टीम को ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा सकी जहां वेस्टइंडीज को आयरलैंड के खिलाफ 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद स्कॉटलैंड ने भी 42 रनों से हराया था. टीम के खराब प्रदर्शन से ही परेशान होकर निकोलस पूर्ण ने कप्तानी से इस्तीफा देने का निर्णय लिया.

निकोलस पूरण ने दिया बयान

कप्तानी छोड़ने के बाद खिलाड़ी निकोलस पुराने क्रिकेट वेस्टइंडीज द्वारा जारी किए गए एक बयान के अंदर कहा;
‘मैंने टी20 विश्व कप की भारी निराशा के बाद से कप्तानी के बारे में काफी सोचा है. मैंने बड़े गर्व और समर्पण के साथ भूमिका निभाई है पिछले एक साल में इसे बिल्कुल सब कुछ दिया. टी20 विश्व कप कुछ ऐसा है जो हमें परिभाषित नहीं करना चाहिए और मैं आगामी समीक्षाओं में आसानी से शामिल हो जाऊंगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top