T20 वर्ल्ड कप को समाप्त हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं। T20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब इंग्लैंड के नाम रहा। आपको बता दें T20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर कुछ नए नियमों को भी जोड़ा गया है। और आपको बता दें इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) ने भी अगले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
(ICC) 2024 में होने वाले वर्ल्ड कप में बड़े बदलाव किए गए हैं। आपको बता दें 2024 का वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा। और इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीम हिस्सा लेंगी। आइए जानते हैं किस फॉर्मेट में होगा मुकाबला।
सुपर 12 के स्थान पर होगा सुपर 8
अगला टी20 वर्ल्ड कप हालिया टी20 वर्ल्ड कप की तुलना में काफी अलग होगा। उसमें क्वालिफाइंग राउंड नहीं खेले जाएंगे और सुपर 12 की जगह सुपर 8 होगा। साथ ही अगले टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमों वाला टूर्नामेंट नॉकआउट स्टेज समेत तीन स्टेज में खेला जाएगा।
सभी 20 टीमों को 4-4 के कुल 5 ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 8 में प्रवेश करेगी। इसके बाद फिर सभी आठ टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। सुपर 8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी।
जानिए कौन-कौन टीमें कर चुकी है क्वालीफाई
आपको बता दें ऐसे ही 8 टीमें है जिन्हें आगामी सीजन में डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड।
आपको बता दें संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज मेजबान होंगे। तो अगले टी20 विश्व कप के लिए इन्होंने सीधे तौर पर क्वालीफाई कर लिया है। इसके साथ ही आईसीसी रैंकिंग के आधार पर अफगानिस्तान और बांग्लादेश को भी इस टी20 विश्व कप के लिए सीधे प्रवेश मिला है।