भारतीय क्रिकेट टीम में कहां जाए तो प्रतिभा की कोई कमी नहीं है एक से बढ़कर एक प्रतिभावान खिलाड़ी जो कि पूरी दुनिया को हिलाने की ताकत रखते हैं अभी भी उनके अंदर जलवे और काबिलियत का भी बरकरार जहां तक बात करे भारत में क्रिकेट स्कोर बहुत ही ज्यादा लोग पसंद करते हैं और यहां पर अलग-अलग जगह पर एक से बढ़कर एक होनहार खिलाड़ी निकलते हैं उसी प्रकार से एक खिलाड़ी इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है।
आइये जानते है इसके बारे में
शिमोगा शहर के रहने वाले तन्मय मंजूनाथ कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के क्रिकेट के साथ खेलते हैं . इंटर डिस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट में युवा भारतीय बल्लेबाज तन्मय ने 50 ओवर के मैच में अकेले 165 गेंद में 407 रन बना दिए और इतिहास रच दिया . हम आपको बता दें कि वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम हैं रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की पारी खेली थी और इतिहास रचा था जिनमे में रोहित शर्मा ने 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे .
तन्मय मंजूनाथ की टीम का नाम सागर क्रिकेट क्लब था और दूसरी टीम का नाम भद्रावती एनटीटीसी क्लब के बीच मैच था . जिनमें तनमय मंजूनाथ ने 50 ओवर में 407 रन की ऐतिहासिक पारी खेली. तन्मय ने अपनी इस पारी में कुल 48 चौके लगाए और 24 छक्के लगाए . मैच देख रहे हैं सभी दर्शकों के होश उड़ गए. तन्मय मंजूनाथ की इस पारी के भदौरा टीम सागर क्लब ने 50 ओवर में 583 रन का एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया .