रविवार के दिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच t20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाता है। इस मुकाबले में टीम इंडिया 65 रन से जीतने में सफल रही। वर्तमान समय में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है। हालांकि हार्दिक पांड्या ने कप्तानी को सही प्रकार से निभाए। इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था वहीं दूसरा मुकाबला करने न्यूजीलैंड के माउंट माउंगानुई में खेला गया।
माउंट माउंगानुई में आया सूर्या का तूफान
न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्या 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाएं। 49 गेंदों में ही इन्होंने अपने शतक को पूरा कर लिए थे। इस दौरान सूर्या ने 51 गेंदों में 11 चौके तथा 7 छक्के जड़कर 111 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलते हैं। इस दौरान इनकी के स्ट्राइक रेट 217.65 की रही।
सचिन विराट संघ वीरेंद्र सहवाग बांधे तारीफों का पुल
टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक पारी देखकर दिग्गज खिलाड़ियों के लिए यकीन कर पाना मुश्किल था। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उनकी इस पारी को एक वीडियो गेम बताया। किंग कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा,
“नंबर एक यूनो दिखा रहा है कि वह दुनिया में बेस्ट क्यों हैं। मैंने इसे लाइव नहीं देखा लेकिन मुझे यकीन है कि यह उनकी एक और वीडियो गेम पारी थी।”
वहीं दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी सूर्या की इस पारी के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा,
“सूर्या द्वारा रात का आकाश जगमगा उठा है। क्या शानदार परफॉर्मेंस है सूर्यकुमार यादव।”
वहीं वीरेंद्र सहवाग ने इस युवा खिलाड़ी के तारीफ़ करते हुए लिखा
“आजकल SKY अपनी खुद की लीग में हमेशा फायर रहता है।”