आज यानी 20 नवंबर के दिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच t20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा था. सबसे पहला मैच बारिश के कारण टॉस होने से पहले रद्द हो चुका था. सीरियस को हासिल करने के लिए भारत को यह दूसरा मैच जीतना बहुत ही जरूरी था. इस मैच के अंदर एक ऐसे खिलाड़ी चमका जिसको T20 विश्वकप के अंदर केवल एक मैच में मौका दिया गया था.
दीपक हुड्डा ने दिखाया अच्छा प्रदर्शन
दीपक हुड्डा एक हरफनमौला खिलाड़ी में से एक है, अपने बल्ले और अपने गेंद दोनों से भारत को मैच जिताने का बल रखते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा T20 मैच के अंदर दीपक हुड्डा को ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया, जिसके कारण वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके. लेकिन इस मैच के अंदर उन्होंने अपनी गेंदबाजी का जादू दिखाया.
उन्होंने इस मुकाबले के अंदर 2.5 ओवर की गेंदबाजी की और जिसके अंदर चार महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम कर लिए. विकेट के साथ ही साथ उनकी इक्नॉमी भी बहुत ही शानदार रही. उन्होंने 17 गेंदों के अंदर केवल 10 रन खर्चे, हुड्डा ने डैरेल मिचेल, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी और टिम साउदी को अपने गेंदबाजी का शिकार बना कर भगा दिया.
यह एक सोचने वाली बात है कि इतने शानदार ऑलराउंडर को रोहित शर्मा ने t20 विश्व कप के अंदर केवल एक मैच खेलने के लिए मौका क्यों दिया. उनको दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी मौका दिया गया था जिस मैच में हुड्डा कुछ खास नहीं कर सके थे.