वैसे तो अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को चुनने में महेंद्र सिंह धोनी किसी से कम नहीं है वह हमेशा ऐसे खिलाड़ियों को चुनते हैं जो बहुत ही अच्छा खेलते हैं. अच्छे खिलाड़ियों में से धोनी ने कभी विराट और रोहित शर्मा को भी चुना था और जैसे कि हम सभी जानते हैं कि आज वह दोनों कितने हैं बड़े खिलाड़ी बन चुके हैं, लेकिन इस बार आईपीएल 2023 के अंदर ऐसा माना जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी जी से बहुत ही बड़ी गलती हो चुकी है.
आपको यह जानकारी दे रहे हैं कि अगले एसआईपीएल के अंदर महेंद्र सिंह धोनी ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बंद कर उसका नेतृत्व करेंगे. महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट ने खिलाड़ी नारायण जगदीश को टीम से बेदखल कर दिया जिसके बाद वह विजय हजारे ट्रॉफी के अंदर अपनी प्रदर्शन से आग बरसा रहे हैं.
महेंद्र सिंह धोनी की गलती
गोवा और तमिलनाडु के बीच मैच चल रहा था. मैच क्यों होने से पहले है नारायण जगदीषण दो शतक पूरा कर चुके थे. अब बारी थी तीसरे शतक की जो कि खिलाड़ी नारायण जगदीश ने करके दिखा दिया जो कि किसी भी बल्लेबाज के लिए आम बात नहीं होती. गोवा के खिलाफ जगदीषण ने बहुत सारे आग बरसा है जिसमें उन्होंने 140 गेंदों के अंदर 168 रन जोड़े.
अपनी पारी खेलते हुए इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 15 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जड़े थे. जिसका यह मतलब निकलता है कि 21 गेंदों के अंदर बाउंड्री से टोटल 96 रन का स्कोर बनाया. खिलाड़ी जगदीश सन और सुदर्शन के महान शतकों की मदद से तमिलनाडु ने 50 ओवर के तहत 4 विकेट के नुकसान पर 373 रन का एक बहुत ही बड़ा विशाल स्कोर बनाया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जवाब में गोवा 50 ओवरों के अंदर केवल 316 रन ही बना सकी और जाहिर सी बात थी तमिलनाडु 57 रनों से जीत गया.