वर्तमान समय में विजय हजारे ट्रॉफी घरेलू टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इसी टूर्नामेंट के अंतर्गत हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश के बीच में मुकाबला खेला जाता है। इस दौरान हरियाणा टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करते हैं हरियाणा टीम के ओपनर बल्लेबाज चैतन्य विश्नोई और युवराज सिंह ने तूफानी पारी खेली।
मैदान पर आया चैतन्य बिश्नोई और युवराज सिंह का तूफान
चैतन्य विश्नोई ने 124 गेंदों पर 134 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं इस पारी के दौरान उन्होंने 16 चौके तथा एक छक्का जड़ा। वहीं दूसरी तरफ युवराज सिंह ने 131 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं युवराज सिंह इस पारी में 12 चौके तथा तीन छक्के जड़े।
91 रनों पर ढेर हुई विरोधी टीम
इन दोनों बल्लेबाजों के बदौलत हरियाणा टीम ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया। अरुणाचल प्रदेश इस लक्ष्य को प्राप्त करने में असफल नजर आती हैं। विरोधी टीम अरुणाचल प्रदेश मात्र 91 रनों पर ऑल आउट हो जाते हैं। अरुणाचल प्रदेश का कोई भी बल्लेबाज 23 रनों के ऊपर पारी की पारी नहीं खेल पाता है।
इस दौरान हरियाणा टीम की गेंदबाजी बेहद शानदार साबित हुई टीम के राहुल तेवतिया ने शानदार गेंदबाजी का परिचय दिया इन्होंने 8 ओवर करते हुए 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए वहीं मोहित शर्मा ने 5 ओवर में 2 विकेट लिए।
हरियाणा टीम के सभी गेंदबाजों नेविगेट की प्राप्ति करते हुए विरोधी टीम अरुणाचल प्रदेश को 306 रनों से मात दे देते हैं इसी के साथ हरियाणा टीम एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हरियाणा विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रनों से जीत दर्ज करने वाली नंबर 1 टीम बन गई।