SRH से निकाल दिए जाने पर केन विल्यमसन का छलका दर्द, बोले सनराइजर्स में मेरा

kane

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान के केन विलियम्सन को टीम से बाहर कर दिया है. अब हैदराबाद की टीम इनकी जगह कोई नए खिलाड़ी को टीम में रखना चाहेगी 23 नवंबर को मिनी ऑक्शन में यह तय किया जाएगा कि केन वीलियम्सन की जगह कौन टीम में शामिल होगा.. न्यूजीलेंड टीम का कप्तान विलियम सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भी थे उनकी कप्तानी में ही हैदराबाद टीम फाइनल मैच भी खेल चुकी है. पिछले साल हैदराबाद के खराब प्रदर्शन के कारण विलियम्सन को टीम से बाहर कर दिया गया है

“सनराइजर्स में मेरा सुखद समय था ” – केन विल्यमसन

हैदराबाद के से बाहर किये जाने पर पत्रकार से बात करते हुए बताया कि केन विलियम्सन ने बताया कि ‘ऐसा ही चलता है, सनराइजर्स में मेरा सुखद समय था, मेरे पास बहुत सारी अच्छी यादें हैं.’‘ऐसा ही चलता है, सनराइजर्स में मेरा सुखद समय था, मेरे पास बहुत सारी अच्छी यादें हैं. दुनिया भर में बहुत सारी प्रतियोगिताएं हैं, और आईपीएल निश्चित रूप से हिस्सा बनने की एक अद्भुत प्रतियोगिता है. आप देखते हैं कि खिलाड़ी हर समय अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हैं. बहुत सारे विकल्प हैं, बहुत सारा क्रिकेट है इसलिए, मुझे सभी प्रारूपों में खेलना पसंद है.’’

घटिया स्ट्राइक रेट के कारण ही बहुत ज्यादा ट्रोल होना पड़ा था.

विलियमसन से जब आईपीएल का अगला सत्र किस टीम से खेलने वाले हैं. इस प्रश्न का ज़वाब केन विलियम्सन से से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, “आईपीएल खेलने के लिए एक अद्भुत जगह थी, और वह नीलामी के आने का इंतज़ार करेंगे और देखेंगे.’ माना जा रहा है कि हाल ही में टी20 विश्व कप में केन विलियमसन को उनके घटिया स्ट्राइक रेट के कारण ही बहुत ज्यादा ट्रोल किया गया था. इस कारण से ही सनराइजर्स हैदराबाद ने भी उनको टीम से निकाल दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top