ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी-20 विश्वकप समाप्त हुआ। विश्व कप 2022 का खिताब इंग्लैंड के नाम रहा। आज 18 नवंबर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलेगी। यह मुकाबला न्यूजीलैंड के वेलिंगटन से लाइव होगा। जिसमें टीम इंडिया को T20 सीरीज के साथ एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। इन दोनों सीरीज के लिए टीम इंडिया में काफी बदलाव किए गए हैं। जैसा की टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई है। वही टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण रहेंगे।
इस प्रकार होगी ओपनिंग जोड़ी
न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम के सीनियर खिलाड़ि विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, को आराम दिया हैं। ऐसे में सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल और ओपनर ईशान किशन की जोड़ी टीम के लिए ओपनिंग करने मैदान में उतरेगी। ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी विस्फोटक और टीम को एक मजबूत शुरुवात दिलाने के लिए जाने जाते हैं।
मिडिल ऑर्डर में इन्हें मिला मौका
बात अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मिडिल आर्डर की करें तो आपको बता दें नंबर 3 पर श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर मिस्टर 360 डिग्री यानी सूर्यकुमार यादव दिखाई दे सकते हैं।
नंबर 5 पर हार्दिक पांड्या (कप्तान) और नंबर 6 पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए मैदान में आएंगे। हालांकि ऋषभ पंत इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपिंग भी करेंगे।
एक नजर गेंदबाज़ी के तरफ
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी 20 सीरीज में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह पक्की हैं। क्योंकि न्यूजीलैंड की पिचें हमेशा से ही फास्ट बॉलर्स की मददगार रही हैं। ऐसे में आपको भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक भी आपको मैदान पर गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।