शुक्रवार यानी 18 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज की शुरुआत पहला मैच खेला जाना है । वर्ल्ड कप टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद न्यूजीलेंड दौरे पर टीम टीम इंडिया का यह पहला अंतरराष्ट्रीय सीरीज है। न्यूजीलैंड के साथ इस सीरीज में तीन टी20 और तीन वनडे मैच भी खेले जाएंगे । इस दौरे पर टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है .
इंडिया की ओर से सीरीज में ज्यादातर नए खिलाड़ी को मौका दिया गया
न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे टी20 मैच में में टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में रहेगी तो वहीं दूसरी ओर वनडे की कप्तानी शिखर धवन को दिया गया । भारतीय टीम की ओर से इस सीरीज में ज्यादातर नए खिलाड़ी को मौका दिया गया है . भारतीय क्रिकेट फैन्स की नजर नए खिलाडियों के प्रदर्शन पर रहेगी। आइये एक नजर डालते है दोनों देशो के बीच होने वाले मैच लाइव प्रसारण कैसे देखा जा सकेगा ।
सीरीज का आनन्द डीडी स्पोर्ट्स पर लिया जा सकता है
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टी२० और वन डे सीरीज का सीधा प्रसारण अधिकार डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है। इस बात की जानकारी खुस डीडी स्पोर्ट्स ने अपने ओफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट पोस्ट करके जानकारी उपलब्ध कराई है । इसके अलावा दोनों देशो के बीच सीरीज का आनन्द डीडी स्पोर्ट्स (फ्री डिश) पर उठाया जा सकेगा । दोनों देशो के बिअच सीरीज के डिजीटल प्रसारण अमेजन के प्राइम वीडियो भी देखा जा सकता है।
भारत और न्यूजीलैंड सीरीज का टाइम टेबल (भारतीय समय के अनुसार)
पहला टी-20: नवंबर 18, दोपहर 12 बजे से , स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन
दूसरा टी-20: नवंबर 20, दोपहर 12 बजे से, बेय ओवल, माउंट मॉनगनुई
तीसरा टी-20: नवंबर 22, दोपहर 12 बजे से , मैकलीन पार्क, नेपियर
पहला वनडे: नवंबर 25, सुबह 7 बजे से, ऑकलैंड
दूसरा वनडे: नवंबर 27, सुबह 7बजे से, हैमिल्टन
तीसरा वनडे: नवंबर 30, सुबह 12 बजे से, क्राइस्टचर्च
न्यूजीलैंड टीम का टी20 स्क्वॉड: : केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर
इंडिया का टी20 स्क्वॉड : हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक