भारतीय क्रिकेट मैं एक मिशाल बनने वाले विराट कोहली दिग्गज खिलाड़ी मैं से एक है, जिन्होंने कई इंटरनेशनल मैच मैं सबसे अधिक रिकॉर्ड बनाए है । और इन रिकॉर्ड को तोड़ पाना ना मुमकिन है अन्य खिलाड़ियों के लिए आज हम 5 ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएँगे जो की बिलकुल कोहली जैसे थे मगर ज्यादा दिन खेल नहीं पाए।
लेकिन विराट कोहली के जैसे ही खेलते थे कभी ये 5 क्रिकेटर जो कामयाब होने मै असफल रहे
1. *अंबाती रायडू
कई घरेलू मैच मैं रन बनाने वाले अंबाती रायडू है जो बहुत तेज स्ट्राइक रेट से रन बनाया है इन्होंने भारत के लिए 6 टी 20 मैच और 55 वनडे मैच खेले है ,जिसमे वनडे मै इन्होंने 47.6 के औसत से 1694 रन बनाए है । अंबाती रायडू ने भारत के अलावा आईपीएल में भी अपना जलवा बिखेरा है चेन्नई सुपर किंग के टीम के लिए बहुत से रन बनाए है तेज स्ट्राइक रेट से लेकिन दुर्भाग्यवस इन्हे भारत के खेलने के लिए कोई जगह नही मिली ।
2. सुरेश रैना
सुरेश रैना क्रिकेट के के इतिहास मै इनका नाम एक समय मैं बहुत मसूर हुआ करता था , इन्होंने भारत के लिए 226 वनडे मै 5615 रन बनाए है । और सुरेश रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट और 78 टी20 खेले है जिनमे इन्होंने 768 रन और 1665 रन बनाए है ।सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल भी बोला जाता है और इन्होंने आईपीएल मै सबसे तेजी से 5000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे । लेकिन कुछ समय बाद इनको भारतीय क्रिकेट से निकाला गया ।
3. अब्दुल रज्जाक
अब्दुल रज्जाक पाकिस्तान के बेहतरीन ऑलराउंडर कई मैच मै बेहतरीन पारियां खेली है जिसमे इन्होंने 265वनडे मैच और 46टेस्ट और 32 टी20 मैच खेले है। बेहतरीन खिलाड़ी होने के बाद भी इन्हे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए नही मौका मिला पाया ।
4. माइकल वान
माइकल इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रह चुके है और जिन्होंने अपने टाइम मै दिग्गज खिलाड़ी के रूप मै जाने जाते थे,
इन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट मैं 41के औसत से खूब रन बनाए है लेकिन वनडे के मुकाबले मै इनका कोई अच्छा खेल नही रहा माइकल वॉन ने 86वनडे मुकाबले मै 27.15 की औसत से इन्होंने सिर्फ 1982रन बनाया अपने करियर मै ।
5. उमर अकमल
एक समय था जब उमर अकमल को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से तुलना की जाती थी लेकिन कई मैच मै इनको प्लेइंग 11से बार बार अंदर बाहर होने के कारण ये जादा मैच नही खेला ।उमर अकमल ने पाकिस्तान के लिए 16टेस्ट , 121वनडे,और 84 टी20 मैच खेले पाए है