न्यूजीलैंड के दौरे पर 18 नवंबर से भारतीय टीम तीन मैचों की टी-20 मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए मैदान में उतरेगी. भारतीय क्रिकेट टीम में अब एक ऐसा खिलाड़ी जुड़ गया है जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलेंड की टीम में कोहराम मचा रखा है. इंडिया की धरती में हाल ही में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस खिलाड़ी के द्वारा बनाया गये शतक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इस कारण से इस खिलाड़ी को टीम में दोबारा से खेलने का मौका मिला है . न्यूजीलेंड के विरुद्ध सीरीज में क्रिकेट फैन अब इनसे बड़ी उम्मीदें लगा रखे हैं.
श्रेयस अय्यर खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर चल रहे थे
भारतीय क्रिकेट टीम यह खिलाड़ी अगर फॉर्म में रहा तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की भी धज्जियां उड़ा देता है क्रिकेट फैंस की अब इनसे काफी ज्यादा उम्मीद है जग गई है T20 वर्ल्ड कप 2022 में इस खिलाडी को भारतीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिला . हम बात कर रहे एक समय भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज से एक श्रेयस अय्यर का जो खराब फॉर्म के कारण कई दिनों से टीम से बाहर चल रहे थे . सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करके उन्होंने टीम दिन में दोबारा से अपनी वापसी करा लिया है
विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर दिखाई दे सकते है
श्रेयस अय्यर भी अपने खेल से हर किसी को प्रभावित करने का मौके गंवाना नहीं चाहेंगे. न्यूजीलेंड टीम के खिलाफ खेलने वाली टीम इंडिया के कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में रहेगी जो न्यूजीलेंड को पूरी तरह से खेलने के लिए छूट भी दे सकते हैं. इस दौरे के लिए भारतीय टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे दिया गया है. ऐसे में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर दिखाई दे सकते हैं
न्यूजीलेंड दौरे पर टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया –
हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक