T20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड की टीम ने दोबारा से वर्ल्ड कप अपने हाथ में उठा लिया . भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए हुए अपने विजयी अभियान को सेमीफाइनल तक ही कायम रख सकी भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के विरुद्ध खेलते हुए 10 विकेट से बुरी तरह हार के बाहर हो चुकी थी. सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का 15 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप उठाने का सपना भी अधूरा रह गया . इस हार के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का सबको याद आने लगी.
धोनी का अंतिम आईपीएल साबित हो सकता है
विश्व के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी नी आईसीसी के तीनों फोर्मेट में अपनी कप्तानी में ट्राफी भारत को दिलाया. एक रिपोर्ट के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी अब फिर से भारतीय क्रिकेट टीम में किसी ना किसी मुख्य भूमिका के रूप में दिखाई दे सकते हैं. साल 2020 में महेंद्र सिंह धोनी ने अचानक ही इंटरनेशन क्रिकेट से संन्यास ले लिया था . एक खिलाड़ी के तौर पर उनका टीम में वापसी करना बेहद मुश्किल लग रहा है लेकिन भारतीय टीम में उनकी कोई बड़ी भूमिका जरूर हो सकती है. रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि “साल 2023 का आईपीएल एक खिलाड़ी के रूप में धोनी का अंतिम आईपीएल साबित हो सकता है.”
अब भारतीय टीम के डायरेक्टर जैसी बड़ी भूमिका भी मिल सकती है
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी के अनुसार भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ का क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक कोच के तौर पर टीम को संभाल पाने में नामुमकिन लग रहे है . एक कोच के तौर पर वर्क लोड का ज्यादा मैनेजमेंट को भारत बोझ कम करने के लिए महेंद्र सिंह धोनी को T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए तैयारी में बड़ी भूमिका दी जा सकती है . बोर्ड भारतीय टीम के डायरेक्टर जैसी बड़ी भूमिका भी दे सकती है. बीसीसीआई अपने अगले मीटिंग में इस बात की घोषणा भी कर सकते हैं. ऐसा कुछ महेंद्र सिंह धोनी के साथ होता है तो उनके फैंस काफी खुश नजर आएंगे