टी20 विश्व कप समाप्त हो चुका है। 2022 का विश्व कप जॉस बटलर की अगुवाई में इंग्लैंड टीम ले गई। भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से 10 विकेट से हारी थी। लेकिन आपको बता दें दिसंबर में आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन शुरू होने वाला है। फैंस भी आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन आईपीएल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
खबर यह है कि इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स आईपीएल खेलने से इनकार कर दिया है। आइए जानते हैं इन्होंने क्यों और किस कारण छोड़ा है आईपीएल।
जानिए सैम बिलिंग्स ने क्या कहा
सैम बिलिंग्स ने आईपीएल खलने से मना कर दिया है। उन्होंने ऐसा क्यों किया इसका जवाब उन्होंने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट से दिया। अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए सैम बिलिंग्स ने लिखा कि,
‘मैंने कड़ा फैसला लिया है कि मैं अगले आईपीएल में हिस्सा नहीं लूंगा। इंग्लिश समर की शुरुआत में केंट क्रिकेट के साथ लंबे प्रारूप वाले क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। कोलकाता नाईट राउडर्स अवसर के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद! इसके हर मिनट को प्यार कीजिए। कुछ शानदार लोगों के साथ एक अद्भुत फ्रेंचाइजी। उम्मीद है कि भविष्य में फिर मिलेंगे।’
आईपीएल में इन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ चेन्नई सुपर किंग और दिल्ली डेयरडेविल्स में खेले हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में कुल 30 मुकाबलों में भाग लिया है, जिसमें 27 पारियों में उन्होंने 503 रन बनाए हैं। वहीं इनकी स्ट्राइक रेट 129.64 की है।
आईपीएल में आपकी कौन सी टीम सबसे पसंदीदा है। कमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें।