इधर हारी टीम इंडिया उधर उमेश यादव ने खेली ताबड़तोड़ पारी, 41 गेंद खेलते हुए बनाये इतने रन – वीडियो

UMESH YADAV

भारत और इंग्लैंड टीम के बीच इस समय वनडे मैचों की सीरीज चल रही है ।पहले वनडे में भारत की जीत हुई और दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने इंडिया को पटखनी दे दिया ।टीम इंडिया के बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं जो प्लेइंग एलेवन के इस समय सदस्य नहीं है फिर भी वह इंग्लैंड की धरटी में अपना क्रिकेट खेल रहे हैं। उसमे से एक भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव इस समय इंग्लैंड में क्रिकेट काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं ।

इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट मिडिलसेक्स केलिए पहले खेलते हुए उमेश  ने पहले अपने गेंदबाजी से फिर अपनी तूफानी बल्लेबाजी से हर किसी को हैरत में डाल दिया है। यह मुक़ाबला मिडिलसेक्स और वॉर्केस्टरशायर के बीच चल रहा था। यादव ने वॉर्केस्टरशायर के खिलाफ खेलते हुए 41 गेंदों का सामना करते हुए तूफानी 44 रन बनाये । अपनी इस तूफानी पारी में 2 बड़े छक्के और 5 चौके भी उन्होंने लगाएं। बेटिंग के दौरान उमेश यादव का स्ट्राइक रेट करीब 100 का था

बैटिंग में दिखाया दम उमेश यादव ने खेली दमदार पारी  

इनकी तूफानी पारी की बदौलत मिडिलसेक्स की टीम अपने स्कोर को 240 तक पहुंचा सकने में सक्षम रहा । उमेश ने अपनी इस तूफानी पारी से पहले उन्होंने बॉलिंग में भी अपना जलवा दिखाया। मिडिलसेक्स के लिए कैरियर का पहला विकेट भी लिया। उमेश यादव इस काउंटी क्रिकेट में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहिद अफरीदी की जगह मिडिलसेक्स के लिए खेल रहे हैं। शाहिद अफरीदी इस समय अपनी नेशनल टीम पाकिस्तान के साथ श्रीलंका दौरे पर गए हुए हैं जहां पर उन्हें टेस्ट मैच में खेलना है। इसी वर्ष उमेश यादव से पहले वाशिंगटन सुंदर , कुणाल पांड्या और चेतेश्वर पुजारा भी इंग्लैंड मे काउंटी क्रिकेट क्लब से जुड़ चुके हैं । अपना आखिरी टेस्ट इंडिया के लिए इस साल की शुरुआत में उमेश यादव ने खेला था।

इनके इंटर नेशनल कैरियर की बात करें तो उन्होंने 52 टेस्ट मैच टेस्ट इंडिया के लिए खेले जिनमें से 158 विकेट, 75 वनडे मैचों में 106 विकेट और 7 टी 20 मैच मे 9 विकेट अपने अपने नाम किया है।

WATCH  VIDEO 

 

Hello @y_umesh 😍#OneMiddlesex pic.twitter.com/ewQDM6x8rs

— Middlesex Cricket (@Middlesex_CCC) July 13, 2022

उमेश यादव की तूफानी पारी देखने के लिये नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top