वेस्टइंडीज के सामने उतरेंगे यह भारतीय टीम, कुछ खिलाड़ियों को दिया विराम। इस महीने के अंत तारीखों में वेस्टइंडीज से T-20 सीरीज का ऐलान हो गया है। देखिए टीम इंडिया के कौन-कौन खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेंगे।
भारतीय टीम को इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 T-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में कौन-कौन खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे, इसका ऐलान हो गया है। इस T-20 सीरीज की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी। तथा कुछ खिलाड़ियों को आईसीसी वर्ल्ड कप 2022 के लिए आराम दिया जाएगा। तथा वहीं पर कुछ खिलाड़ियों को मौका भी दिया जाएगा।
इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ कुछ नए युवा गेंदबाज मैदान पर उतरते दिखाई देंगे। जिसमें रवि बिश्रोई, आवेश खान तथा अर्शदीप। आप इस साल उमरान मलिक को वेस्टइंडीज के खिलाफ T-20 में नहीं देख पाएंगे। उमरान मालिक एक बेहतरीन गेंदबाज है। उनके गेंद की स्पीड को कभी आकॉ नहीं जा सकता। लेकिन सेलेक्टर ने उमरान मलिक को इस साल मौका नहीं दिया है। इस साल आर अश्विन को T-20 में मौका दिया गया है।
इस साल केएल राहुल और कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। क्योंकि यह दोनों प्लेयर इंजरी के कारण टीम से बाहर थे। कुछ समय पहले साउथ अफ्रीका से खेले गए T-20 के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों को चोट लगी थी।
इन खिलाड़ियों को मिला आराम
विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ T-20 में आप खेलते हुए नहीं देखेंगे। क्योंकि इन्हें आईसीसी वर्ल्ड कप 2022 के लिए आराम दिया गया है। विराट कोहली ग्रोइन इंजरी के कारण पहले वनडे सीरीज में नहीं खेले थे। उन्हें दूसरे वनडे सीरीज में मौका मिला था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम
रोहित शर्मा (हिटमैन), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या,रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, केएल राहुल, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह
यह टीम इंडिया की रहेंगे खिलाड़ी।
इनमें से आपके फेवरेट खिलाड़ी कौन है। कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।