इंग्लैंड से मिली हार के बाद भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर को महेंद्र सिंह धोनी की याद आई। इस दौरान गौतम गंभीर धोनी को याद करते हुए एक बहुत बड़ा बयान भी दिया है, दरअसल बात किया है कि टीम इंडिया की इस बुरी हार के बाद भारतीय टीम के लगभग सभी थी किस खिलाड़ी बयान देते हुए नजर आ रहे हैं।बयानबाजी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर कुछ खिलाड़ियों को ट्रोल भी किया जा रहा है।
गौतम गंभीर को आई धोनी की याद गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट से बात करते हुए कहा कि,
“कोई आएगा जो शायद रोहित शर्मा से ज्यादा दोहरे शतक लगाएगा और विराट कोहली से ज्यादा शतक लगाएगा, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि कोई भी भारतीय कप्तान कभी भी 3 आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर पाएगा।”
उन्होंने साफ महेंद्र सिंह धोनी की तरफ इशारा किया, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती। सबसे पहले साल 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 का वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारत ने जीता था।
2013 के बाद नहीं मिली एक भी ट्रॉफी
टीम इंडिया इस ट्रॉफी के लिए शुरुआती मैच में शानदार प्रदर्शन कर रही थी लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 10 विकेट से हार जाती है। भारतीय टीम को यह हार सालों तक चुभेगी। इस हार के बाद गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी को याद करते हुए उनके पुराने कप्तानी को भी अपने बयान में साझा करते हैं।
धोनी एक टीम इंडिया के ऐसे कप्तान थे जिन्होंने तीनों आईसीसी का ट्रॉफी अपने नाम किया है। महेंद्र सिंह धोनी के जैसा टीम इंडिया को अब तक अब तक नहीं मिला है। टीम इंडिया का आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाने का सिलसिला 2013 के बाद से लगातार चल रहा है। पिछले साल तो टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी और इस बार जब पहुंची भी तो इस तरह शर्मनाक हार झेलने पड़ा।