वर्ल्ड कप मे कल इंग्लैंड से मिली हार के बाद भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप के रेस से बाहर हो चुकी है । भारतीय टीम को सेमीफाइनल मैच में बुरी तरीके से हार का सामना करना पड़ गया। वहीं दूसरी ओर श्रीलंका टीम सुपर 12 राउंड में ही क्वालीफायर के रेस से ही बाहर हो चुकी थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि श्रीलंका और भारत के बीच इस साल के अंतिम महीने मे वनडे और टी- 20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा कर सकती है।
अंतिम बार दोनों टीमों मे भिड़ंत एशिया कप 2022 मे हुआ था
सेमीफाइनल मे मिले हार के बाद T20 वर्ल्ड कप में इंडिया बाहर होने के बाद अब भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के विरुद्ध T20 वनडे मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड का दौरा करना होगा। इसके तुरंत बाद ही भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में वनडे और टेस्ट मैच खेलेगी । दोनों देशों दौरा खत्म होने के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए तैयार होगी । एक खबर के अनुसार इस साल के अंत में दिसंबर में श्रीलंका क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आएगी। अंतिम बार दोनों टीमों मे भिड़ंत एशिया कप 2022 मे हुआ था । इस मैच मे भारत की टीम को हार का सामना करना पड़ गया था ।
बीसीसीआई की ओर जल्द ही आधिकारिक ऐलान किया जाएगा
भारत और श्रीलंका के बीच घरेलू सीरीज में तीन वनडे और ट्वेंटी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी । दिसंबर मे होने वाले इस सीरीज को लेकर के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और श्री लंका क्रिकेट बोर्ड की ओर से अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। माना जा रहा है जल्द ही बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा। इससे पहले साल 2022 के मई महीने मे भारतीय टीम ने श्रीलंका का दौरा किया था । जिसमें तीन वनडे और तीन टेस्ट मैच खेले गए थे । उस सीरीज के दौरान भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के बजाए शिखर धवन के हाथों में दी गई थी। टीम इंडिया ने बैटिंग और बॉलिंग से शानदार प्रदर्शन किया था।