आज भारत और इंग्लैंड के बीच सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट से भारी मात दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 169 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड के सामने रखती है। इंग्लैंड में इस लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लेती है। इंग्लैंड टीम के ओपनर बल्लेबाज जॉस बटलर और अलेक्स हेल्स ने अकेले दम पर मैच को अपने नाम कर लेते हैं।
भारतीय टीम ने 169 रनों का लक्ष्य रखा इंग्लैंड के सामने
टीम इंडिया के 9 रनों के लक्ष्य पर केएल राहुल के रूप में पहला विकेट गिरता है। राहुल 1 चौके की मदद से 5 रन बनाते हैं। रोहित शर्मा अपनी पारी को बरकरार रखते हैं। लेकिन वह लम्बी पारी खेलने में असमर्थ नजर आते हैं। हिटमैन चार चौकों की मदद से 28 रनों की पारी खेलते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की पूरी तरह से फ्लॉप नजर आते हैं। इन्होंने 1 छक्के तथा 1 चौके की मदद से सिर्फ 14 रनों की पारी खेलते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या अर्धशतकीय पारी खेलते हैं। विराट कोहली 4 चौके तथा एक छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेलते हैं। लेकिन इस मुकाबले में, हार्दिक पांड्या शानदार बल्लेबाजी करते हैं। हार्दिक पांड्या 33 गेंदों में 5 छक्के तथा 4 चौके की मदद से 63 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस पारी के बदौलत टीम इंडिया ने 168 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड के खिलाफ रखा है।
टीम इंडिया द्वारा मनाना लक्ष्य को इंग्लैंड टीम आसानी से प्राप्त कर लेती है। इंग्लैंड टीम के ओपनर बल्लेबाज बिना विकेट खोए भारत द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। जॉस बटलर 49 गेंदों का सामना करते हुए 80 रनों की धुआंधार पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 9 चौके तथा तीन छक्के जड़े। वही अलेक्स हेल्स 47 गेंदों का सामना करते हुए 86 रनों की पारी खेलते हैं। इन्होंने 7 छक्के और 4 चौके जड़े। इसी के साथ T20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।
कप्तान रोहित और राहुल द्रविड़ के जिद की वजह से हारा भारत
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने जीतने का थोड़ा सा भी इंटेंट नही दिखाया। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एडिलेड के पिच को सही से तो नही पढ़ा वहीं उन्होंने दूसरी टीमों के मुकाबलों से भी कुछ नहीं सीखा। एडिलेड ओवल की ये पिच रिस्ट स्पिनरों की मददगार होती है, लेकिन युजवेंद्र चहल को फिर भी मौका नहीं दिया गया।
युजवेंद्र चहल को अश्विन या फिर अक्षर पटेल की जगह मौका दिया जा सकता था। क्रिकेट एक्सपर्ट भी इस बात को बोलते आ रहे थे, लेकिन भारतीय टीम शायद नॉकआउट मुकाबले जीतना ही नहीं चाहती है।
कैसा लगा मेरा मजाक
इसी के साथ T20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न ग्राउंड पर खेला जाएगा।