वर्ल्ड कप 2022 में इंडिया और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर यानी कि आज सेमीफाइनल का दूसरा मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीम आज का मैच जीतकर के फाइनल में पहुंचने की पूरी कोशिश करेगी। टीम इंडिया के पास इस वक़्त कई ऐसे खिलाड़ी जो अकेले दम पर मैच का नक्शा पलट सकते हैं । लेकिन हम बात करेंगे टीम इंडिया मे मौजूद इन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो मैच का रुख किसी भी समय अकेले दम पर पलट कर रख सकते हैं।
अर्शदीप सिंह
भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का यह पहला T20 वर्ल्ड कप है । इस वर्ल्ड कप में अर्शदीप सिंह ने 5 मैच खेलते हुए 11 विकेट लेकर के अपने शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। बांग्लादेश के विरुद्ध खेले गए एक महत्वपूर्ण मैच में अर्शदीप सिंह ने अपने अंतिम ओवर में शानदार प्रदर्शन कर के मैच का रुख पूरी तरह से इंडिया के पक्ष में कर दिया था । इस खिलाड़ी के शानदार गेंदबाजी को देखकर पर कहा जा सकता यह अकेले दम पर टीम इंडिया को फाइनल तक ले जाने में मददगार साबित कर सकता है।
हार्दिक पांड्या
इस साल अपने जबरदस्त फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने T20 वर्ल्ड कप में अपना शानदार फॉर्म जारी कर रखा है। हार्दिक पांड्या ने वर्ल्ड कप के 5 मैचों में खेलते हुए 5 विकेट हासिल करने के अलावा बल्लेबाजी में भी अपनी भूमिका निभा रहे है। यह खिलाड़ी अगर फॉर्म में रहा तो मैच का रुख कभी भी इंडिया के पक्ष में कर देता है।
केएल राहुल
केएल राहुलएक लंबे समय से अपनी लय में नहीं दिखाई दे रहे थे । केएल राहुल का विश्व कप टूर्नामेंट अब शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रहा है । इस खिलाड़ी ने टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए अब तक दो मैचों में हाफ सेंचुरी की पारी खेल कर के अपनी लय को हासिल कर लिया है । वर्ल्ड कप के लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगाने के बाद राहुल भी किसी भी वक्त अपने खेल से भारतीय टीम को फाइनल पहुंचा सकते हैं।