T20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन दिखाती हुई नजर आई। शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह को बना लिया है। कल टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड स्टेडियम पर खेला जाएगा। यह मुकाबला बेहद रोमांचक साबित होगा। लेकिन पैसों के दिलों में यह सवाल बना हुआ है कि टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन का कैसा होगा। नेट प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा की कलाई में चोट लगी थी। इन सभी सवालों के जवाब रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए। आइए जाने क्या कहा हिटमैन ने
सेमीफाइनल से पहले रोहित शर्मा ने कही ये बात
सेमीफाइनल मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,
‘हम गर्व महसूस कर सकते हैं कि हम कहां से कहां तक पहुंचे हैं। दो अच्छी टीमें नॉकआउट हो गईं (टूर्नामेंट से बाहर)। हमें अब भी बेहतर करना होगा। एक बुरा परिणाम यह नहीं बता सकता कि आप क्या हैं। यह हमारे लिए एक अच्छा मौका है। मैदान पर वो करने उतरना, जिसके लिए हम आए हैं। यह एक लंबी प्रक्रिया रही है और हम उसे बरकरार रखना चाहते हैं। हमें लगातार अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। यह बल्ले और गेंद के बीच की प्रतियोगिता है और हम अभी तक यही कर रहे हैं।’
भारत इंग्लैंड के बीच किसका पलड़ा है भारी
भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 22 T20 मैच खेले गए हैं। जिसमें 12 मैचों में टीम इंडिया ने विजय प्राप्त की वहीं 10 मैचों में इंग्लैंड। वर्तमान समय में भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल संघ सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वहीं गेंदबाजी की तरफ देखा जाए तो अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।
वहीं इंग्लैंड टीम के तरफ से कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं। गेंदबाजी में मार्क वुड और क्रिस वोक्स। दोनो ही टीमों ने पिछले कुछ वक्त में शानदार क्रिकेट का खेल दिखाया है। दोनो टीमों के बीच एक दिलचस्प सेमीफाइनल देखने के लिए फैंस बेताब हैं।