आईसीसी वर्ल्ड कप 2022 को समाप्त होने में अब बस कुछ ही दिनों की देरी है आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला सिडनी ग्राउंड से लाइव होगा। या सेमी फाइनल मुकाबला रोमांचक साबित हो सकता है।
इस मैच में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम डगमगाते हुए ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में जा चुकी है। लेकिन अब इस नॉक आउट मैच में पाक टीम को जीत के लिए अपनी बेस्ट प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों के साथ उतरना होगा।
ये रहेगी सलामी बल्लेबाजी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सालामी बल्लेबाज के विषय में बात करें तो कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान सालामी बल्लेबाजी के लिए उतर सकते है। कप्तान बाबर औऱ मोहम्मद रिज़वान के नाम पर काफी लंबी साझेदारी करने का रिकार्ड दर्ज है। अब बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान एक बार फिर सालामी बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करके टीम को जीत दिला सकते हैं।
एक नजर गेंदबाज़ी के तरफ
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से मैच जीताने का दारोमदरार शाहीन अफरीदी और युवा गेंदबाज नसीम शाह के ऊपर होगा। दोनों युवा गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन इस टुर्नामेंट में किया था। जिसके साथ ही हारिस रऊफ औऱ मोहम्मद वसीम से भी जोरदार गेंदाबाजी की उम्मीद की जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से टीम के बल्लेबाज के साथ ही टीम के गेंदबाज भी मैच को बदलने की क्षमता रखते हैं।
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शान मसूद ,इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम
डेवोन कॉन्वे, फिन एलन, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, साउथी, बोल्ट, फर्ग्यूसन